×

Lucknow University: रैगिंग से परेशान छात्र ने छोड़ा कैंपस, लॉ हॉस्टल में सीनियर ने उतरवाए कपड़े

Lucknow University: एक छात्र बता रहा है कि हॉस्टल की छत पर रात 11 से सुबह पांच बजे तक कुछ सीनियर छात्र आधे कपड़े उतरवाकर खड़े रखते हैं। वह म्यूजिक बजाकर ड्रिंक भी करते हैं। न्यू कैंपस के एडिशनल प्रॉक्टर डॉ. मोहम्मद अहमद ने बताया कि छात्रों से रैगिंग का मामला संज्ञान में है।

Abhishek Mishra
Published on: 20 Sept 2024 12:15 AM IST (Updated on: 20 Sept 2024 7:21 AM IST)
Lucknow University: रैगिंग से परेशान छात्र ने छोड़ा कैंपस, लॉ हॉस्टल में सीनियर ने उतरवाए कपड़े
X
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है। सीनियर ने जूनियर छात्रों के आधे कपड़े उतरवाकर रैगिंग की। एक ने हॉस्टल छोड़ा तो दूसरे ने कैंपस ही छोड़ दिया है। मामले की सूचना पाकर चीफ प्रॉक्टर ने हॉस्टल में छात्रों से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि रैगिंग लेने वाले छात्रों को चिन्हित कर उनका निष्कासन किया जाएगा।

छात्रों को बिना कपड़े रातभर खड़े रखा

एलयू के द्वितीय परिसर स्थित होमी जहांगीर भाभा छात्रावास में विधि विभाग के सीनियर विद्यार्थियों ने नए छात्रों के साथ रैगिंग की। सीनियर्स ने छात्रों के आधे कपड़े उतरवाकर रात 11 से सुबह पांच बजे तक खड़े रखा। जिससे दो छात्रों ने हॉस्टल छोड़ दिया है। एक छात्र ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए चीफ प्रवोस्ट डॉ. अनूप कुमार सिंह को लिखित पत्र भेजा। जबकि एक विद्यार्थी बिना किसी सूचना के हॉस्टल से चला गया है। इस संबंध में एक छात्र का ऑडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि ‘न्यूज़ट्रैक’ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में एक छात्र बता रहा है कि हॉस्टल की छत पर रात 11 से सुबह पांच बजे तक कुछ सीनियर छात्र आधे कपड़े उतरवाकर खड़े रखते हैं। वह म्यूजिक बजाकर ड्रिंक भी करते हैं। न्यू कैंपस के एडिशनल प्रॉक्टर डॉ. मोहम्मद अहमद ने बताया कि छात्रों से रैगिंग का मामला संज्ञान में है। जो विद्यार्थी इस कृत्य में शामिल हैं उन्हें चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।

प्रॉक्टर ने छात्रों से की पूछताछ

चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि रैगिंग की सूचना पाकर द्वितीय परिसर पहुंचे थे। एचजेबी और कौटिल्य दोनों पुरुष छात्रावासों में छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान कुछ कमरों में अवैध रूप से कूलर समेत कई अन्य सामान भी मिला। जिसका जुर्माना लगाया गया। चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि नव प्रवेशित और सीनियर छात्रों से अलग-अलग पूछताछ की गई। कुछ छात्रों ने सीनियर की ओर से परिचय पूछे जाने की बात कही थी। लेकिन रैगिंग से जुड़ी बात किसी ने नहीं बताई।

सीनियर छात्रों का होगा निष्कासन

एलयू के मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी का कहना है कि विश्वविद्यालय को एंटी रैगिंग परिसर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। जो भी छात्र इस कृत्य में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी घटना प्रकाश में आने पर तत्काल प्रभाव से छात्रों का निष्कासन होगा।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story