×

Lucknow Crime: विकासनगर में इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वाले आरोपी सगे भाई देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार

Lucknow Crime: 29 नवंबर को बलरामपुर में तैनात इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान की बेटी जानकीपुरम गार्डेन निवासी रीना से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Santosh Tiwari
Published on: 4 Dec 2024 7:52 AM IST
Lucknow Crime: विकासनगर में इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वाले आरोपी सगे भाई देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार
X

आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार  (फोटो: सोशल मीडिया )

Lucknow Crime: विकासनगर में इंस्पेक्टर की बेटी से 29 नवंबर को पर्स लूटने वाले बाइक सवार दो बदमाश देर रात पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए। मंगलवार की देर रात पुलिस दोनों को हिरासत में लेने के बाद माल बरामदगी कराने के लिए घटनास्थल ले गई थी। इस दौरान आरोपियों ने वहां छिपा कर रखे गए तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग कर दी। खुद को फंसता देख आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि किसी भी लुटेरे को गोली नहीं लगी। भागने में हल्की चोट आई है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं।

एक साथ मिलकर दोनों भाइयों ने की थी लूट

गिरफ्त में आए दोनों आरोपित तालकटोरा निवासी स्नेहिल श्रीवास्त और अतुल श्रीवास्तव उर्फ अपूर्व हैं। एडीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को विकास नगर इलाके में दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला की पर्स लूट ली थी। मंगलवार को सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों आरोपित सगे भाइयों को हिरासत में लिया गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें माल बरामदगी के लिए मिनी स्टेडियम के पास ले जाया गया था। जहां दोनों ने पहले से तमंचा छिपाया हुआ था। इस बीच उन्होंने मौका देखकर तमंचा निकाला और फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में दोनों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस को आरोपियों के पास से एक जोड़ी पायल और मंगलसूत्र भी मिला है।

SHO और चौकी इंचार्ज हो चुके हैं सस्पेंड

पर्स लूट के मामले में लापरवाही बरतने वाले विकासनगर इंस्पेक्टर विपिन सिंह और सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार को सोमवार देर रात निलंबित किया गया था। मंगलवार को हजरतगंज थाने में तैनात आलोक कुमार सिंह को विकासनगर थानाध्यक्ष बनाया गया। जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ में दबोच लिया। बताते चलें कि 29 नवंबर को बलरामपुर में तैनात इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान की बेटी जानकीपुरम गार्डेन निवासी रीना से बाइक सवार बदमाशों ने महज 20 सेकेंड में पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूरी घटना बिना नंबर की बाइक से की गई थी। हालांकि वारदात एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story