×

Lucknow News: मनकामेश्वर मंदिर में हुई दो मुस्लिमों की घर वापसी, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने किया आयोजन

Lucknow News: जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम सम्पन्न करवाया। त्यागी ने कहा कि मैंने महाकुम्भ में एलान किया था कि यदि कोई मुस्लिम कट्टरपंथ से मुक्त होकर घर वापसी करना चाहता है तो संपर्क करे।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 Feb 2025 4:44 PM IST
Lucknow Mankameshwar temple
X

Two Muslims returned home in Mankameshwar temple

Lucknow News: डालीगंज स्थित प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में शनिवार को दोपहर 3 बजे एक विशेष धर्म वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में समाज में नफरत और कट्टरता से पीड़ित 2 मुस्लिमों को सनातन धर्म में वापसी कराई गई। ये घर वापसी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी की मौजूदगी में की। इस दौरान जितेंद्र नारायण त्यागी ने कहा कि मैंने महाकुम्भ में एलान किया था कि यदि कोई मुस्लिम कट्टरपंथ से मुक्त होकर घर वापसी करना चाहता है तो संपर्क करे, जिसके बाद इन लोगों ने संपर्क किया और शनिवार को इनकी घर वापसी कराई गई।

बिजनौर के सरफराज बने राजन, गुलनाज की भी हुई घर वापसी

इस दौरान मंत्रोच्चारण के साथ बिजनौर के रहने वाले सरफराज ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए राजन मिश्रा बन गए। वहीं, शाहजहांपुर के गुलनाज ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए विराट शर्मा नाम से अपनी नई पहचान बनाई। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की ओर से मौके पर धर्म वापसी करने वाले राजन मिश्रा और विराट शर्मा को 11- 11 हजार रुपये का चेक देकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही ये भी ऐलान किया गया कि हर माह इनके एकाउंट में 3 हजार रुपए भेजे जाएंगे।


आपको बताते चलें कि ये कार्यक्रम घर वापसी "सनातन में स्वागत" (निजी सहायता योजना) के तहत आयोजित किया गया। जहां मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी के साथ जितेंद्र नारायण त्यागी, राष्ट्रीयधार दल के अध्यक्ष करन सिंह, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ समेत अन्य कई लोगों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ धर्म वापसी कराई गई।




Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story