×

Lucknow News: इंस्टाग्राम पोस्ट में धर्मगुरु पर टिप्पणी के बाद पुराने शहर में एक ही संप्रदाय के दो पक्ष भिड़े

Lucknow News लखनऊ के सआदतगंज स्थित अंबरगंज इलाके में बीती रात इंस्टाग्राम पर हुई एक भड़काऊ पोस्ट को लेकर भारी बवाल हो गया। बताया जाता है कि ये पोस्ट एक धर्मगुरु को लेकर थी, जिसे देखकर दूसरा पक्ष भड़क गया है

Hemendra Tripathi
Published on: 5 Feb 2025 10:15 AM IST
Lucknow News (Photo Social Media)
X

Lucknow News (Photo Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के सआदतगंज स्थित अंबरगंज इलाके में बीती रात इंस्टाग्राम पर हुई एक भड़काऊ पोस्ट को लेकर भारी बवाल हो गया। बताया जाता है कि ये पोस्ट एक धर्मगुरु को लेकर थी, जिसे देखकर दूसरा पक्ष भड़क गया है और आक्रोशित होकर आरोपी के घर पहुंचकर तोड़फोड़ आए पथराव शुरू कर दिया। पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराते हुए इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस पथराव की घटना से इनकार कर रही है। दोनों पक्ष एक ही संप्रदाय के बताए जा रहे हैं।

बदला लेने के लिए इंस्टाग्राम पर की थी पोस्ट

सैफ नाम के आरोपी को हिरासत में लेकर उससे हुई पूछताछ को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी सैफ को इलाके के ही कुछ लड़के चिढ़ाते थे, जिससे परेशान होकर और बदला लेने के लिए उसने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से धर्मगुरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों को मेंशन किया और पोस्ट कर दी। आरोपी की प्रोफाइल में पोस्ट देखकर दूसरा पक्ष भड़क गया और आक्रोशित होकर देर रात ही सैंकड़ों की संख्या में लोगों को लेकर आरोपी के घर पहुंच गया।

आरोपी के घर का दरवाजा तोड़ने लगी भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस

बताया जाता है कि आरोपी के घर पहुंची आक्रोशित भीड़ ने सैफ के घर पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए उसके घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। मौके ओर माहौल खराब होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर भीड़ को शांत कराया गया है। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। आरोपी सैफ से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

आक्रोशित लोगों ने आरोपी सैफ के घर पर पथराव किया। दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक पथराव की सूचना गलत है। मामले में तहरीर नहीं मिली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story