×

Lucknow News: अनियंत्रित होकर KGMU की दीवार से टकराई तेज रफ्तार कार, गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती

Lucknow News: शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब ढाई बजे तेजी से आ रही एक तेज रफ्तार कार मस्जिद के सामने KGMU यानी मेडिकल कॉलेज की दीवार में जा घुसी। चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस हादसे में दीवार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ दो लोग जख्मी हुए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 Feb 2025 12:27 PM IST
Two People Injured Car Collides With KGMU Wall Accident in Lucknow
X

Two People Injured Car Collides With KGMU Wall Accident in Lucknow ( Pic- Social- Media)

Lucknow News: लखनऊ में सुनसान सड़कों पर तेज रफ्तार के चलते कई बार बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं लेकिन लोग इन हादसों से अभी तक सबक नहीं ले पाए हैं। ऐसा ही कुछ तेज रफ्तार का कहर लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित दरिया वाली मस्जिद के पास देखने को मिला, जहां गुरुवार व शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब ढाई बजे तेजी से आ रही एक तेज रफ्तार कार मस्जिद के सामने KGMU यानी मेडिकल कॉलेज की दीवार में जा घुसी। चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस हादसे में दीवार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ दो लोग जख्मी हुए हैं।

कार के टकराते ही मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

बताया जाता है कि दरिया वाली मस्जिद के पास देर रात अचानक सफेद रंग की कार के दीवार से टकराते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोग जमा होने लगे। हादसा इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा KGMU की दीवार को तोड़ते आरपार हो गया। मौके पर मचे अफरा तफरी के माहौल के बीच स्थानीय लोगों ने डायल 112 और स्थानीय थाने पर सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

तहरीर मिलने के बाद होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि ये हादसा तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ है। इस हादसे में कार सवार मेहंदी रजा और दानियाल हुसैन नाम के 2 युवकों को गंभीर चोट आई है, जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। ये कार सवार ठाकुरगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। हालांकि, सरकारी संपत्ति का नुकसान करने के चलते यदि इस मामले में KGMU प्रशासन की ओर से कोई तहरीर आती है तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story