Lucknow University: इंजीनियरिंग संकाय दो छात्रों का राष्ट्रीयकृत बैंकों में हुआ चयन, कुलपति ने दी बधाई

Lucknow University: डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि 2022 बैच के बीटेक छात्र दिवाकर प्रसाद ने आईबीपीएस परीक्षा को उत्तीर्ण कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उप प्रबंधक (पीओ) के पद पर चयनित होकर अपनी योग्यता का परिचय दिया। उन्हें 14 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज प्राप्त हुआ है।

Abhishek Mishra
Published on: 10 Jun 2024 1:30 PM GMT
Lucknow University: इंजीनियरिंग संकाय दो छात्रों का राष्ट्रीयकृत बैंकों में हुआ चयन, कुलपति ने दी बधाई
X

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के दो विद्यार्थियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों में नौकरी के लिए चुना गया है। इन पदों पर चयनिक होकर छात्रों ने एलयू का परचम लहराया है। इसमें एक छात्र को 14 लाख जबकि एक छात्रा को 6 लाख रुपए का सलाना पैकेज मिला है।

दो विद्यार्थियों का हुआ चयन

डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि 2022 बैच के बीटेक छात्र दिवाकर प्रसाद ने आईबीपीएस परीक्षा को उत्तीर्ण कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उप प्रबंधक (पीओ) के पद पर चयनित होकर अपनी योग्यता का परिचय दिया। उन्हें 14 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज प्राप्त हुआ है। साथ ही 2022 बैच की बीटेक छात्रा काम्या कीर्ति ने भी आईबीपीएस परीक्षा को पास किया है। काम्या ने इंडियन बैंक में ग्राहक सेवा सहयोगी के पद पर चयनित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्हें 6 लाख सालाना का पैकेज मिला है।

कुलपति ने छात्रों को दी बधाई

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दोनों छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे छात्र देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि दिवाकर प्रसाद और काम्या कीर्ति अपने नए पदों पर भी सफलता प्राप्त करेंगे। विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो ए.के सिंह ने कहा कि छात्रों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story