TRENDING TAGS :
Lucknow Accident: किसान पथ पर दो ट्रक आपस में भिड़े, एक का चालक गंभीर घायल
Lucknow Accident: कड़ी मशक्कत के बाद केबिन को गैस कटर की मदद से काटकर चालक को बाहर निकाला गया। घटना में उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
Lucknow Accident: शनिवार की सुबह सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के किसान पथ पर ट्रक व डीसीएम आमने-सामने से टकरा गए। ढकवा गांव के पास हुए हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने बाहर निकाला। उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
थानाध्यक्ष सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया की थाना क्षेत्र के अहिरन ढकवा गांव के पास शनिवार की तड़के सुबह सामान लादकर जा रहे दो ट्रक आपस में टकरा गए। घटना इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। पास से जा रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद केबिन को गैस कटर की मदद से काटकर चालक को बाहर निकाला गया। घटना में उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इलाज के लिए चालक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, दूसरे वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। हालाँकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज आसपास के घरों में सो रहे लोगों तक भी जा पहुँची। जिसके बाद मौके पर कई लोग इकट्ठे हो गए। फ़िलहाल मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। दुर्घटना में ट्रक और डीसीएम भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
काफी देर सुस्त रहा ट्रैफिक
हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए। साथ ही पुलिस और दमकल ने भी रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। जिसकी वजह से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नतीजतन, किसान पथ पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। वहीं, पुलिस ने काफी देर की मशक्क्त के बाद ट्रैफिक को सुचारु कराया। साथ ही दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा करा दिया है।