×

Lucknow Crime: दो महिलाओं ने ससुरालियों पर दर्ज कराया मुकदमा, तीन तलाक का भी आरोप

Lucknow Crime: सरोजनीनगर के सैनिक हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी निवासी समीना फातिमा का कहना है कि अक्टूबर 1998 को उसकी शादी लियाकतउल्ला के साथ हुई थी। उस दौरान उसके पति ने खुद को अविवाहित बताया था।

Santosh Tiwari
Published on: 24 Nov 2024 9:59 PM IST
Lucknow Crime
X

Lucknow Crime

Lucknow Crime: बंथरा और सरोजनीनगर कोतवाली में दो अलग-अलग विवाहिताओं ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ ही गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बंथरा के औरावां कानपुर रोड स्थित आजाद विहार कॉलोनी निवासी रश्मि राय के मुताबिक उसकी शादी बीती 1 फरवरी 2023 को राहुल राय के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके बाद थार गाड़ी और कुछ नगदी की मांग को लेकर ससुराल वाले आए दिन उसे परेशान करने लगे। इसको लेकर पीड़िता को आए दिन मारा पीटा जाता रहा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता का कहना है कि यह घटना उसके साथ कई बार हुई। परेशान होकर उसने अपने मायके वालों को बताया। लेकिन काफी समझाने के बाद भी ससुराल वाले नहीं माने।

पीड़िता ने अपने खाते से भेजे लाखों रुपये

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने अपने अकाउंट से उसके देवर अंकित राय के बताए गए दो अकाउंट में दो बार में 5-5 लाख करके 10 लाख रुपए आरटीजीएस किए लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले उसे डराने धमकाने के साथ ही उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते रहे। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अपने ससुर वीरेंद्र राय, सास रेनू देवी, देवर अविनाश राय व अंकित राय आदि के खिलाफ बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सैनिक हाउसिंग सोसायटी निवासी महिला ने कराई FIR, तीन तलाक का आरोप

सरोजनीनगर के सैनिक हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी निवासी समीना फातिमा का कहना है कि अक्टूबर 1998 को उसकी शादी लियाकतउल्ला के साथ हुई थी। उस दौरान उसके पति ने खुद को अविवाहित बताया था। बाद में पता चला कि वह विवाहित है और उसकी पत्नी के साथ ही बच्चे भी हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद उसका पति और पहली पत्नी रशीदा सिद्दीकी आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगे। परेशान पीड़िता ने अपने मायके की जमीन बेचकर 10 लाख रुपये उक्त लोगों को दिए। तब कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन बाद में फिर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। उसका कहना है कि इस दौरान उसका पति और पति की पहली पत्नी व बेटा फैजान सिद्दीकी एवं फैजान की पत्नी निजमा मशरूफ व सुफियान उसे प्रताड़ित करते रहे I

पिता के मकान को भी कब्जा करने का प्लान

पीड़िता के मुताबिक उसने अपने पिता द्वारा खरीदे गए सैनिक सोसायटी कॉलोनी स्थित मकान में रहने लगी। आरोप है कि आरोपी उस पर भी कब्जा करने की योजना बनाने लगे। साथ ही आए दिन गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उसका आरोप है कि बीते 20 नवंबर को लियाकतउल्ला और उसकी पत्नी रशीदा सिद्दीकी व पुत्र फैजान उसके घर पहुंचे। जहां पर पीड़िता का भाई अदनान मौजूद था सभी लोगों ने पीड़िता को गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर धक्का देकर गिरा दिया। साथ ही तीन बार तलाक तलाक कहकर तलाक दे दी। आरोप है कि उसके पति ने जान से मारने की नीयत से उसका गला भी दबाकर जान से मारने की कोशिश की। लेकिन अदनान ने किसी तरह बीच बचाव कर उसे बचाया। फिलहाल सरोजनीनगर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story