×

उमा भारती ने की CM योगी से मुलाकात, बोलीं- UP में चल रही BJP लहर, सभी सीटें जीतेंगे

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि, 'यूपी की जनता इंडिया गठबंधन के खिलाफ है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लहर है।'

aman
Written By aman
Published on: 2 March 2024 5:23 PM IST (Updated on: 2 March 2024 11:03 PM IST)
Uma Bharti Meets CM Yogi, Lok Sabha Election 2024
X

उमा भारती ने की CM योगी से मुलाकात (Social Media)

Uma Bharti Meets CM Yogi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार (02 मार्च) को लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलीं। इस दौरान उमा भारती ने कहा, 'यूपी में बीजेपी की लहर चल रही है। भाजपा यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी।'

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, इन दोनों का गठबंधन पहले भी हो चुका है, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। इस बार भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होगी। प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) के खिलाफ है।

'मोहब्बत दुकान में नहीं, दिलों में होती है'

उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि, 'मोहब्बत दुकान में नहीं, दिलों में होती है।' उमा भारती ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

CM योगी ने किया पोस्ट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमा भारती से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की। जिसमें लिखा, 'मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार की वरिष्ठ सदस्य साध्वी उमा भारती जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।'




aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story