×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: कुशल भारतीय युवा पीढ़ी के हाथों बनेगा नया इजरायल- मंत्री कपिल देव अग्रवाल

Lucknow News: इजराइल सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत अब तक 9,000 से अधिक श्रमिकों को इजराइल में रोजगार मिल चुका है।

Abhinendra Srivastava
Published on: 27 Nov 2024 2:02 PM IST
Lucknow News: कुशल भारतीय युवा पीढ़ी के हाथों बनेगा नया इजरायल- मंत्री कपिल देव अग्रवाल
X

मंत्री कपिल देव अग्रवाल  (photo: social media )

Lucknow News: एक तरफ जहां इजरायल और हिजबुल्लाह युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से 5000 कुशल श्रमिक इजरायल भेजे जाएंगे। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों को इजराइल में रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि जिससे उन्हें वैश्विक मंच पर पहचान और बेहतर भविष्य का मार्ग मिल रहा है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में पहुंचकर वहां आयोजित स्किल टेस्ट में श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया साथ ही उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के युवा खेती, उद्योग से लेकर सॉफ्टवेयर तक हर क्षेत्र में नए कौशल सीख रहे हैं। वर्तमान में इजराइल में कुशल भारतीय युवाओं की मांग बढ़ रही है। भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 में 5 हजार लोगों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुशल भारतीय युवा पीढ़ी के हाथों से ही बनेगा नया इजरायल।

5 हजार लोगों को भेजा जाएगा इजराइल

इजराइल सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत अब तक 9,000 से अधिक श्रमिकों को इजराइल में रोजगार मिल चुका है। इन श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल प्रबंधन, और तकनीकी कार्यों में काम करने के अवसर दिए जा रहे हैं, जहां उन्हें ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख तक का मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है। अब भारत - इजरायल ड्राइव 3.0 में 5000 कुशल श्रमिकों को इजरायल भेजा जाएगा।


चलाया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

श्रमिकों की भाषा एवं कौशल दक्षता को सुधारने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें कार्यस्थल पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए युवाओं को डिमांड आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें ऐसे क्षेत्रों में तैयार किया जा रहा है, जहां उनकी सक्षमता और हुनर का बेहतर उपयोग हो सके।

बताया जा रहा है कि यह पहल केवल रोजगार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इजराइल से अनुभव प्राप्त कर लौटने वाले श्रमिक नए रोजगार सृजन और अपने व्यवसाय को और अधिक उन्नत करने में भी सक्षम हो रहे हैं।

कौशल विकास मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का यह अभूतपूर्व कदम राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने, उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने, और प्रदेश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story