TRENDING TAGS :
UP Board Exam Schedule : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी परीक्षाएं
UP Board Exam Schedule : UP Board Exam Schedule : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
UP Board Exam Schedule : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इस बार परीक्षाएं 17 दिनों तक चलेंगी। बता दें कि इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि परीक्षाएं कुंभ के बाद शुरू हो सकती हैं, हालांकि इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया है। दरअसल, कुंभ के आखिरी शाही स्नान (26 फरवरी) के बाद परीक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया था।
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल (UP Board Exam Time Table) जारी किया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, हाईस्कूल में पहले दिन यानी 24 फरवरी को हिन्दी/प्रारम्भिक हिन्दी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। यह प्रथम पाली में 8.30 से 11.45 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, दूसरी पाली (2.00 से 5.15 बजे) में पहले दिन 10वीं का हेल्थ केयर और 12वीं का हिन्दी, सामान्य हिन्दी का पेपर होगा।
देखें परीक्षा शेड्यूल
इतने छात्र होंगे शामिल
बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2025 में कुल 54,38,597 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें से 10वीं में 27,40,151 और 12वीं में 26,98,446 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसके साथ ही परीक्षा में पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भी सख्त इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा और निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार आर्टीफिशियन इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बीते साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 7 दिसंबर, 2023 को कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी की थी। UP बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थीं।