×

UP Budget Session 2025: UP का बजट सत्र कल से शुरू, अहम अध्यादेश होंगे पेश,विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

UP Budget Session 2025: इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को बुलाया जाएगा, और सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।

Virat Sharma
Published on: 17 Feb 2025 11:05 AM IST (Updated on: 17 Feb 2025 11:08 AM IST)
UP Budget Session 2025
X

UP Budget Session 2025

UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश का बजट सत्र मंगलवार, 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सत्र के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अधिकारियों से सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर जरूरी पहलुओं पर चर्चा की।

सुरक्षा समीक्षा बैठक में हुए बड़े अधिकारी शामिल

रविवार को हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा की गई।

सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी होने वाली है। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को बुलाया जाएगा, और सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। खासकर सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष से किसी भी व्यवधान की स्थिति से बचने के लिए प्रयास किए जाएंगे। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के सभी कार्य दिवसों का एजेंडा तय किया जाएगा।

अखिलेश यादव की अहम बैठक

सपा विधानमंडल दल की बैठक 17 फरवरी को तीन बजे होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में पार्टी के विधायक सत्र के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में, मुख्य विपक्षी दल बजट सत्र में कुंभ में हुई भगदड़ में मौतों के आंकड़े न जारी करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाएगा। इसके अलावा जातीय जनगणना, भ्रष्टाचार, अपराध, किसानों की समस्याएं और अधिकारियों की मनमानी जैसे मुद्दे भी सदन में उठाए जाएंगे। अखिलेश यादव दोनों ही सदनों के सदस्यों को पार्टी की रणनीति से अवगत कराएंगे।

विधानसभा में पेश होगा राज्य का बजट

बजट सत्र के दौरान, 20 फरवरी को राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी। सत्र दो हफ्ते लंबा होने के कारण विधायक अधिक से अधिक सवाल पूछने का अवसर प्राप्त करेंगे, और कई अहम अध्यादेश भी पेश किए जाएंगे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story