TRENDING TAGS :
UP By Election 2024 : जनता को धमका रहे सपा के गुंडे, करहल में दलित बेटी की हत्या कर दी, डिप्टी सीएम ने लगाया बड़ा आरोप
UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है।
UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सूबे में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपनी माफियागिरी से बाज नहीं आ रही है। सपा के गुंडे, माफिया और अपराधी लोग जनता को भड़का रहे हैं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मैनपुरी में करहल की एक दलित बेटी को सपा के गुंडे घर से उठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी, क्योंकि वह पीएम मोदी के विचारों से प्रभावित होकर बीजेपी को वोट करने की बात कर रही थी। पीएम मोदीने उस दलित परिवार को आवास और कॉलोनी दी है, वह वोट करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि सपा पर हत्यारों, अपराधियों को प्रमोट करने के आरोप सच साबित हो रहे हैं।
नंगा नाच रहे सपा के गुंडे
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ PDA-PDA चिल्लाते हैं, इनको दलित और पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है। कन्नौज और अयोध्या में भी इन लोगों ने गलत काम किया है। सपा के ही आशीर्वाद से दुर्दांत अपराधी फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के गुंडे, माफिया हर जगह नंगा नाच रच रहे हैं, मतदान प्रभावित कर रहे हैं।
सपा ने कटेहरी में भी आतंक बरपाने का काम किया
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा ने कटहरी में भी आतंक बरपाने का काम किया है, यहां बड़ी संख्या में ऑर्गनाइज होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने सपा पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया और कहा कि बुरका पहन कर पुरुष मतदान करना चाह रहे हैं। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि करहल में सपा कराह रही है। सपा मुखिया केवल आम जनता को नहीं, बल्कि अधिकारियों को भी धमकाते हैं।
बीजेपी शांतिपूर्वक मतदान की पक्षधर
उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बात पक्षधर है कि शांतिपूर्वक मतदान हो। चुनाव आयोग को हमने भी बताया है कि किस तरह लोगों को सपा के द्वारा धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी संविधान और निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन का काम करेगा, कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने जनता से उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है।
उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल की घटना की जिक्र किया और कहा कि फर्रुखाबाद में सपा सरकार के दौरान एमपी ने एसएसपी आफिस में जाकर एसपी को थप्पड़ मारने का काम किया था। सपा लोहिया वाहिनी के कुकृत्य को भी नहीं भूलना चाहिए, जब हजरतगंज में पुलिस कर्मियों के साथ ज्यादती की थी।
अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी : केशव प्रसाद मौर्य
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज और काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की ‘लूटतंत्र की राजनीति’ का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को हमेशा नकारा है। अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी।