×

UP Cabinet Meeting : कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने लिए कई अहम निर्णय, हर जिले में बनेंगे विश्वविद्यालय

UP Cabinet Meeting : शुक्रवार को लखनऊ स्थित लोग भवन के मीडिया सेंटर में मंत्री परिषद की बैठक के बाद कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

Abhinendra Srivastava
Published on: 22 Nov 2024 6:20 PM IST (Updated on: 22 Nov 2024 7:50 PM IST)
UP Cabinet Meeting : कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने लिए कई अहम निर्णय, हर जिले में बनेंगे विश्वविद्यालय
X

UP Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 24 प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से 22 प्रस्ताव पास हुए। बैठक में जहां अगले 5 सालों में चरणबद्ध तरीके से हर जिले में विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो वहीं दुनिया के कई देशों में महाकुंभ के प्रचार के लिए रोड शो करवाने की योजना पर भी मुहर लगी है। इसके अलावा चित्रकूट जनपद में 800 मेगावाट के सोलरप्लांट को हरी झंडी दिखाई गई।

बता दें कि बैठक में एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इसे जीएसटी से बाहर कर वैट के दायरे में लाया गया है। इससे शराब बनाने की लागत कम होगी और ग्राहकों को सस्ती शराब मिल सकेगी। इसके साथ ही अभी तक जीएसटी की वजह से 50 फीसदी मिलने वाला फायदा 100 फीसदी में बदल जाएगा। एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) अल्कोहल का सबसे शुद्ध रूप है। जिसमें कोई स्वाद या गंध नहीं होती है। इसे गन्ने के गुड़, मक्का, राई, गेहूं, जौ और चावल से बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल शराब के अलावा ब्यूटी और पर्सनल प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है।

उच्च शिक्षा विभाग के दो प्रस्ताव पास

कैबिनेट की बैठक में उच्च शिक्षा के दो प्रस्ताव पास हुए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योगी जी की सरकार में हर मंडल में सरकारी विश्वविद्यालय हैं और हर जिले में सरकारी विश्वविद्यालय हों, इसके लिए हम नई नीति लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले 5 सालों में हर जिले में एक सरकारी विश्वविद्यालय खुले। वर्तमान में यूपी में 171 महाविद्यालय हैं। साथ ही 71 महाविद्यालय नवनिर्मित या निर्माणाधीन हैं।

इसमें से 17 संगठक महाविद्यालय के रूप में संचालित थे, जो विश्वविद्यालय से एफिलेटेड थे। अब इन 71 महाविद्यालयों को राजकीय विद्यालय के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा 71 प्राचार्य के पद, 1136 सहायक आचार्य, 639 क्लास-3 और 710 क्लास-4 के पद भी सृजित होंगे। बिजनौर में विवेक महाविद्यालय को प्राइवेट विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई है। यानी एक और विश्वविद्यालय प्रदेश को मिल गया है। आज टॉप-100 में यूपी के 3 विश्वविद्यालय आ चुके हैं।

एक्वा मेट्रो लाइन का होगा विस्तार

कैबिनेट की बैठक में नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार का प्रस्ताव भी पास हुआ है। 17.435 किलोमीटर का नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार होगा। 394 करोड़ केंद्र सरकार और इतना ही राज्य सरकार देगी। यह परियोजना 2,960 करोड़ रुपए की है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि चित्रकूट जिले के मऊ तहसील में 800 मेगावाट की क्षमता का सोलरप्लांट बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से जो सॉरी ऊर्जा बनेगी इसकी निकासी के लिए भारत सरकार की ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की जो योजना है उस योजना के तहत चित्रकूट जिले के मऊ तहसील में 400/220 केवी का और उसमें से निकलकर 500 एमवीए की दो लाइने जाएंगी जिसकी लागत लगभग 620 करोड़ की है। इस लागत का 33% भारत सरकार देगी, 20% राज्य सरकार लगाएगी और 47% जर्मनी की संस्था के एफ डब्लू से ऋण के रूप में लिया जा रहा है।

महाकुंभ के लिए होगा रोड शो

उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए देश के सभी महानगरों और बड़े शहरों के अलावा नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस में भी रोड शो किया जाएगा। मंत्रियों का एक डेलिगेशन भी रोड शो में जाएगा। इसके अलावा गृह विभाग ने कुंभ के कामकाज के लिए 220 नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूर कर लिया गया। इस पर 27 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story