×

सीएम योगी ने अयोध्या के लिए पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का किया शुभारंभ, भारत के चारों कोनों से जुड़ा अवध

Ayodhya Flight: अयोध्या भारत की सनातन आस्था का प्रतीक तो है ही, साथ ही प्रभु श्रीराम भी हमारे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष से जुड़े पुरषार्थ के प्रतीक हैं। 22 जनवरी 2024 को रामलला अपनी जन्मभूमि पर अपने मूर्त रूप में विराजमान होंगे।

Viren Singh
Published on: 17 Jan 2024 12:02 PM IST (Updated on: 17 Jan 2024 12:18 PM IST)
Ayodhya Flight
X

Ayodhya Flight (सोशल मीडिया) 

Ayodhya Flight: रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने का कार्य काफी तेजी से जारी है। एयरपोर्ट उद्धाटन के बाद से लगातार एयरलाइन्स कंपनियों के अयोध्या के अपनी रुटों की घोषणा कर रही हैं। इस कड़ी में बुधवार को एक और एयरलाइन्स ने अयोध्या रूट पर अपनी हवाई सेवाएं शुरू की है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या से बेंगलुरु और कोलकाता के बीच पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान को हरी झंडी दिखाई। उद्धाटन वर्चुअल तरीके से हुआ।

हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में यूपी महत्वपूर्ण राज्य

इस दौरान सीएम योगी और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को एयर इडिया एक्सप्रेस ने कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली उड़ान के लिए बोर्डिंग पास दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में उत्तर प्रदेश में न केवल नए हवाई अड्डे बने हैं, बल्कि चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ, उत्तर प्रदेश हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण राज्य बन गया है। सीएम ने खुशी जताई कि अब बेंगलुरू से अयोध्या की कनेक्टिविटी होने से अब कर्नाटक से हनुमान जी के संदेश को अयोध्या तक लाने में सुविधा होगी।

अयोध्या सनातन आस्था का प्रतीक है

योगी ने कहा कि अयोध्या भारत की सनातन आस्था का प्रतीक तो है ही, साथ ही प्रभु श्रीराम भी हमारे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष से जुड़े पुरषार्थ के प्रतीक हैं। 22 जनवरी 2024 को रामलला अपनी जन्मभूमि पर अपने मूर्त रूप में विराजमान होंगे। स्वाभाविक रूप से पूरे देश में अयोध्या आगमन के लिए एक उत्सुकता और आतुरता है। उनके अयोध्या आगमन के लिए क्या संभावनाएं हो सकती हैं। आज से 6 वर्ष पहले यह कल्पना थी कि अयोध्या के अंदर भी 4 लेन कनेक्टिविटी होगी।

यूपी विकास की नई ऊंचाइयों पर

नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। अगर हम उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को देखें, तो अमेरिका की लगभग 70% आबादी उत्तर प्रदेश में है। यूरोप की आधी आबादी उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले नवंबर में दिवाली मनाई थी, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को थी जब चुनाव नतीजे घोषित हुए थे और पूरे देश के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए तीसरी दिवाली आने वाली 22 तारीख को मनाई जाएगी।"

17 दिन में अयोध्या जुड़ी देश के चारों कोनों से

उन्होंने कह कि अयोध्या धाम का उद्धाटन होने के बाद मोदी सरकार ने 17 जनवरी तक हमने महज 17 दिन में अयोध्या को देश के चारों कोनों से जोड़ दिया है। यह किसी करिश्मे से कम नहीं है। देश का हर एक श्रद्धालु अपनी श्रद्धा को अर्पित करने के लिए तीव्र गति से अपने पुष्पक विमान से अयोध्या आ सकेगा।

30 दिसंबर को हुआ था उद्धाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे के दौर दौरान शहर वासियों को अयोध्या नवनिर्मित रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था, जिसके बाद देश के कई हिस्सों से अयोध्या से लिए सीधी उड़ानें मिलने लगी है।

सालाना 10 लाख यात्री आ जा सकते

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 1,450 करोड़ से अधिक की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है और यह सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए सुसज्जित है। हवाई अड्डे के बाहरी भाग को श्री राम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को सजाया गया है, जबकि अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्ति चित्रों से लैस किया गया है।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story