×

UP: CM योगी ने भजनलाल शर्मा को दी मुख्यमंत्री बनने की बधाई, बोले- 'प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम...'

Rajasthan CM Oath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। साथ ही, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी शुभकामनाएं दी।

aman
Report aman
Published on: 15 Dec 2023 4:33 PM IST (Updated on: 15 Dec 2023 4:41 PM IST)
Rajasthan CM Oath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा (Social Media)

Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री ने भी शपथ लिया। उनके साथ दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी है।

गौरतलब है कि, पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने हैं। उनके शपथ ग्रहण के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया। भजनलाल शर्मा और दोनों उप मुख्यमंत्री के शपथ लेने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब राज्य का तेजी से विकास होगा।'

राजस्थान सीएम और डिप्टी सीएम को बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के शपथ ग्रहण के बाद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की हार्दिक बधाई! आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान समग्र विकास एवं सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा।'

एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, 'दीया कुमारी जी एवं प्रेमचंद बैरवा जी को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई! आप दोनों के सफल व उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!

PM मोदी-CM योगी भी पहुंचे शपथ ग्रहण में

गौरतलब है कि, बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा ने आज राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। उनके अलावा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी समारोह में हिस्सा लिया। बता दें, भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। वो राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story