TRENDING TAGS :
UP: अनाश्यक बयानबाजी न करें.., CM Yogi ने आशीष पटेल को दी हिदायत
UP: बीते शुक्रवार को देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर आशीष पटेल पहुंचे और उनके मुलाकात की।
UP News: सपा विधायक पल्लवी पटेल से चल रहे विवाद के बीच कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान आशीष पटेल की सीएम योगी से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल को नसीहत दी है। उन्होंने मंत्री से अनाप-शनाप बयानबाजी न करने की हिदायत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के बाद मंत्री आशीष पटेल दिल्ली के लिए रवाना हो गये। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में मंत्री आशीष पटेल भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल इन दिनों प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रोन्नति घोटाले को लेकर चर्चा में हैं। बीते शुक्रवार को देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर आषीष पटेल पहुंचे और उनके मुलाकात की। मुलाकात के दौरान आशीष पटेल ने सीएम योगी से डीपीसी पर उठ रहे सवालों पर अपना पक्ष रखा।
वहीं मुलाकात के दौरान सीएम योगी की कई बातों पर मंत्री ने चुप्पी भी साध ली। पूरे मामले को सुनने के बाद सीएम योगी ने आशीष पटेल को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि डीपीसी पर उठ रहे सवालों और विवाद को लेकर अनावश्यक बयानबाजी न करें। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के बाद आशीष पटेल काफी संतुष्ट नजर आए। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही मंत्री पर लगे आरोपों पर स्थिति स्पष्ट कर सकती है।
जानें क्या है पूरा मामला
अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है। उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाने भरसक कोशिश की लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। जब विधानसभा में उन्हें इस मामले पर बोलने का मौका नहीं मिला तो वह धरने पर भी बैठ गयी थी। हालांकि उन्होंने इस मामले को मीडिया के सामने प्रमुखता से उठाया।
साथ ही राज्यपाल से भेंट कर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की भी मांग की। राज्यपाल को दिये गये पत्र की प्रति उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी। इस मामले को लेकर मंत्री आशीष पटेल ने अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश कार्यकर्ताओं की बैठक में पल्लवी पटेल को धरना मास्टर कहा। वहीं अब मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है।