×

Lucknow Crime: 10 दिन में इस्तीफा दो नहीं तो.... सीएम योगी को मुंबई में मिली धमकी

Lucknow Crime: योगी आदित्यनाथ को मुंबई में धमकी भरा मैसेज मिला है। मुंबई पुलिस को प्राप्त इस धमकी भरे मैसेज में आरोपी ने कहा कि 10 दिन के अंदर इस्तीफा दे दो, वरना बाबा सिद्दीकी की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी।

Santosh Tiwari
Published on: 3 Nov 2024 10:44 AM IST (Updated on: 3 Nov 2024 10:45 AM IST)
Yogi celebrated Diwali with the forest dwellers, said, Those who divide society have the DNA of Raavan and Duryodhan
X

सीएम योगी (Pic- Social Media)

Lucknow Crime: उत्तर प्रदेश के सीएम और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को मुंबई में धमकी भरा मैसेज मिला है। मुंबई पुलिस को प्राप्त इस धमकी भरे मैसेज में आरोपी ने कहा कि 10 दिन के अंदर इस्तीफा दे दो, वरना बाबा सिद्दीकी की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम यह मैसेज मुंबई पुलिस को मिला है। इसके बाद से हड़कंप मच गया है। वहीं, इसकी सूचना मुंबई से यूपी पुलिस को दी गई है। यूपी पुलिस ने सीएम की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। उधर मुंबई पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

मास्टरमाइंड की तलाश शुरू

सीएम योगी को धमकी भरा मैसेज किसके द्वारा भेजा गया है और इसके पीछे कौन है। एजेंसियां इसकी तलाश में जुट गई हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसमें किसी ने शरारत तो नहीं की है। मैसेज को किस लोकेशन से भेजा गया है इसकी जांच भी जारी है। मुंबई और यूपी पुलिस सामंजस्य स्थापित कर आरोपियों को तलाशने में जुटी हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी लगाने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी तक इस पर किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि इस मैसेज के बाद से सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस कर दिया गया है। बताते चलें कि पहले भी कई बार सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसमें कॉल, मेल, मैसेज समेत कई अन्य तरीकों से धमकी दी जा चुकी है।

सीएम सुरक्षा पर हर महीने करीब डेढ़ करोड़ का खर्च

2017 को सरकार से मांगे गए जवाब पर बताया गया था कि सीएम की सुरक्षा पर हर महीने करीब डेढ़ करोड़ का खर्च आता है। बता दें कि सीएम की सुरक्षा के लिए NSG की 25 स्पेशियली ट्रेंड कमांडोज की एक टीम हर वक्त तैनात रहती है। इनकी शिफ्ट आठ घंटे की होती है। सीएम के सुरक्षा घेरे में सबसे नजदीक यही टीम होती है। इसके अलावा नागरिक पुलिस के एएसपी, डीएसपी समेत इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षी तक के करीब डेढ़ सौ लोगों को भी सुरक्षा में लगाया जाता है। वहीं, सीएम जब किसी दौरे पर होते हैं तो उनकी सुरक्षा के साथ ही शांति व्यवस्था के लिए RAF से लेकर PAC का डिप्लॉयमेंट होता है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story