TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'PM के विकसित भारत संकल्प को पूरा करेगी यात्रा, विकास एजेंडे को पीछे धकेलने वालों से रहें सावधान', बोले CM योगी

Viksit Bharat Sankalp Yatra: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार आपके बारे में सोच रही है तो आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण के संकल्प को पूरा करने में अपना भरपूर सहयोग दें।

aman
Report aman
Published on: 30 Nov 2023 5:52 PM IST
Viksit Bharat Sankalp Yatra
X

CM Yogi in Viksit Bharat Sankalp Yatra (social media)

Viksit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने साढ़े 9 वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो माहौल बनाया है, वह किसी भारतीय से छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं काफी सहायक बनी है। इसका भव्य रूप आज हम सभी को देखने को मिल रहा है। ये बातें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के निशातगंज आगमन कार्यक्रम में कही।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को स्थापित करेगी। इसमें हम सभी का योगदान जरूरी है। इसी उद्देश्य से 15 नवंबर को 'जनजातीय गौरव दिवस' पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया।'

PM मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया

ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन पर गुरुवार को निशातगंज स्थित वाल्मीकि नगर में कहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी एवं आयुष्मान कार्ड वितरित कर सीधा संवाद भी किया।

2014 से पहले चेहरा देखकर बनाई जाती थीं योजनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन में कहा, 'देश 1947 में आजाद हुआ था। उसके बाद कई सरकारें बनीं। इन्होंने काम भी किया होगा और देश का पैसा भी खर्च किया होगा, लेकिन दुनिया में वर्ष 2014 से पहले भारत की छवि एवं यहां के लोगों के बारे में क्या धारणा थी, लेकिन दुनिया में आज क्या छवि है, यह हम सब देख रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दर्शाता है। वर्ष 2014 से पहले देश में चेहरा देखकर योजनाएं बनाई जाती थीं। उसमें भी जमकर बंदरबांट का खेल होता था। उनके एजेंडे में गरीब, सामान्य नागरिक, महिलाएं और नौजवान शामिल नहीं होते थे। आज देश में गरीबों और जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, गरीबों के घर में निशुल्क शौचालय, जनधन अकाउंट योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम सम्मान निधि और पीएम स्वनिधि जैसी तमाम लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह योजनाएं पहले क्यों नहीं चलाई गई, जबकि देश भी वही है और सरकार के आय के स्रोत भी वही हैं।'

साढ़े 9 वर्षों में अभूतपूर्व काम हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 9 वर्षों में देश में 12 करोड़ परिवारों को फ्री शौचालय, 4 करोड़ परिवारों को आवास, आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी गयी। इसमें अकेले उत्तर प्रदेश में 55 लाख से अधिक परिवारों को आवास, 3 करोड़ परिवारों को शौचालय, 10 करोड़ लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ दिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष और विधायक निधि के जरिये विधायक अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए पैसे उपलब्ध करा रहे हैं। कोरोना काल से देश में निरंतर 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा दी जा रही है।'

विकास के एजेंडे को पीछे धकेलने वालों से रहें सावधान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार आपके बारे में सोच रही है तो आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण के संकल्प को पूरा करने में अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का विकास नहीं चाहते हैं। वह परिवारवाद, जातिवाद, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास कर विकास के एजेंडे को पीछे धकेलना चाहते हैं। इससे हम सभी को बाहर आना होगा तभी गरीब के चेहरे पर उसके सपनों की खुशहाली लाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर वर्ष 2047 में देश आजादी का शताब्दी महोत्सव मना रहा होगा तो उस समय भारत वसुधैव कुटुंबकम के भाव के साथ दुनिया को अपने साथ लेकर चलने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। इसके लिए गुलामी की मानसिकता को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण मिशन से जुड़ी सभी योजनाओं की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई, जिसका लाभ 60 हजार महिलाएं सीधे-सीधे रोजगार के जरिये उठा रही हैं।

बैंकिंग सुविधा का लाभ ग्रामीणों को

वहीं, बैंकिंग सुविधा का लाभ ग्रामीणों को देने के लिए बीसी सखी बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। वे इस योजना से जुड़कर अपने परिवार के साथ ग्रामीणों को बैंक से पैसा निकालने, जमा करने और बैंकिंग संबंधी उनकी समस्याओं का समाधान करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है। एेसे में प्रदेश के 57000 से अधिक ग्राम पंचायत और 762 से अधिक नगर निकायों में वीडियो वैन के जरिये कार्यक्रम को सफलता की नई ऊंचाइयां पर पहुंचाया जाएगा।

सीएम योगी ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी और आयुष्मान कार्ड सौंपे। सीएम योगी ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थी सुजीत कुमार, आमीदा खातून, राम किशोर, विनोद यादव को चेक व प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत लक्ष्मी देवी, रीना, विमला, सूफिया को आवास की चाबी सौंपी। पिंकी और नेहा सिंह को आयुष्मान कार्ड दिया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया।

इस दौरान लाभार्थी बदलू राजपूत, सुमन सिंह, दिव्यांश गोस्वामी और तनुश्री पांडेय ने योजनाओं का लाभ मिलने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, विधायक योगेश शुक्ला, डॉ. नीरज बोरा आदि उपस्थित रहे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story