×

UP Board Exam 2025: डीजीपी प्रशांत कुमार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर दिए निर्देश, इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क स्थापित की जाए

UP Board Exam 2025 Update: यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

Virat Sharma
Published on: 20 Feb 2025 12:29 PM IST (Updated on: 20 Feb 2025 1:23 PM IST)
UP Board Exam 2025 Update
X

UP Board Exam 2025 Update (Photo-Social Media)

UP Board Exam 2025 Update: यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। आगामी परीक्षाओं को लेकर उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना हो, इसके लिए प्रत्येक जिले में इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। तो वहीं बीते दिनों मुख्य सचिव ने भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों को जरूर दिशा निर्देश दिए थे।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने के उपाय

डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने निर्देश में कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। अभ्यर्थियों की तलाशी में मदद के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने और संभावित भीड़-भाड़ वाली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं।

सतर्कता और निगरानी के लिए कड़े कदम

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करने को कहा है। केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को रोका जाएगा, और औचक निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की जाएगी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी फुटेज के साथ राउटर डिवाइस की सक्रियता की भी जांच की जाएगी।

परीक्षा सामग्री और यातायात सुरक्षा

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षा प्रश्नपत्रों को केंद्रों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने और उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा समाप्त होने के बाद सही गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया। साथ ही यूपी 112 को भी तैनात करने की बात कही गई है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने और सीबीएसई की परीक्षाओं पर भी सतर्क निगरानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story