×

UP: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आह्वान- बकाएदार उठाएं OTS का लाभ, घरेलू उपभोक्ताओं-किसानों को मिल रही 80% छूट

Lucknow News: ऊर्जा मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि, 'ओटीएस में दी गयी छूट का लाभ लेकर अपना बकाया जमा कर दें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि बकाये के भुगतान के लिए बकायेदारों को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाय।'  

Network
Report Network
Published on: 20 Dec 2023 9:49 PM IST
Ots Scheme
X

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Social Media)

Lucknow News: बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लाई गयी एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के अंतर्गत मंगलवार तक पूरे प्रदेश में 35 लाख उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ लिया। इससे 3500 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ही, उपभोक्ताओं को भी 1200 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। बिजली चोरी के मामलों में इस दौरान 72 हजार लोगों के कानूनी और आपराधिक मामलों को भी हल किया गया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि, 'प्रदेश में चल रही ओटीएस उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही प्रभावी और लाभकारी योजना रही। अब यह योजना अपने अन्तिम दौर में चल रही है। इस योजना का तीसरा चरण 31 दिसंबर तक है। 31 दिसम्बर को योजना समाप्त हो रही है। इसके पश्चात योजना की अवधि नहीं बढ़ायी जायेगी।

एके शर्मा- 'जल्दी आएं, ज्यादा लाभ पाएं'

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, 'अभी भी जिन लोगों के विद्युत बिलों के बकाया या बिजली चोरी के मामले लंबित हैं, वे जल्द से जल्द ओटीएस का लाभ लेकर अपनी विद्युत सम्बंधी समस्याओं का समाधान करा लें। प्रदेश में ओटीएस को 'जल्दी आएं, ज्यादा लाभ पाएं' की कसौटी पर चलाई गई थी। साथ ही किस्तों में भी भुगतान करने की व्यवस्था दी गयी थी। 31 दिसंबर, 2023 के पश्चात जिस किसी के भी विद्युत बिलों के बकाये और विद्युत चोरी सम्बंधी प्रकरण लम्बित रह जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।'

किसानों को बकाये के सरचार्ज में 80% की छूट मिल रही

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि, 'ओटीएस के तीसरे चरण में भी 01 किलोवॉट भार तक के छोटे घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों को बकाये के सरचार्ज में 80 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसी प्रकार विद्युत चोरी के प्रकरणों में भी 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। योजनान्तर्गत इस अवधि में 01 किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 70 प्रतिशत, 03 किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 60 प्रतिशत, 03 किलोवाट से अधिक भार के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत के साथ निजी संस्थानों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों को 30 प्रतिशत की छूट मिल रही है।'

क्षेत्रवार इतना हुआ कलेक्शन

उन्होंने बताया कि, 'ओटीएस के तहत मंगलवार तक पूर्वांचल डिस्कॉम में 9.84 लाख, मध्यांचल में 9.85 लाख, दक्षिणांचल में 7.42 लाख, पश्चिमांचल में 7.67 लाख, केस्को में 18 हजार उपभोक्ताओं ने ओटीएस में पंजीकरण करा कर सरचार्ज में छूट का लाभ लिया। इसी प्रकार विद्युत चोरी के मामलों में पूर्वांचल डिस्कॉम ने 19,080, मध्यांचल ने 11,165, दक्षिणांचल ने 18,676, पश्चिमांचल ने 21,686 तथा केस्को ने 1,385 लोगों के प्रकरणों को समाप्त किया।'

छूट का लाभ लेकर बकाया जमा कर दें

ऊर्जा मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि, 'ओटीएस में दी गयी छूट का लाभ लेकर अपना बकाया जमा कर दें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि बकाये के भुगतान के लिए बकायेदारों को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाय।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story