×

UP News: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, गोरखपुर-बलिया समेत 6 जिलों में नए CMO को मिली तैनाती

UP News: सोमवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ा फेरबदल करते हुए 6 जिलों में नए CMO यानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की गई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 April 2025 9:11 PM IST
Lucknow News
X

UP health department new CMO Transfer appointed six districts including Gorakhpur Ballia

UP News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ जिलों में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों के फेरबदल की कार्रवाई पर भी जोर दिया जा रहा है। सोमवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ा फेरबदल करते हुए 6 जिलों में नए CMO यानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की गई है। प्रमुख सचिव की ओर से जारी हुए आदेश में सभी अधिकारियों को मौजूदा तैनाती से कार्यमुक्त होकर अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करके शासन को प्रमाणक उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

जानिए! किस अफसर को कहां मिली तैनाती

आपको बता दें कि डॉ. राजेश झा को गोरखपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। डॉ. संजय कुमार शैवाल को अम्बेडकरनगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर को कुशीनगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संजीव वर्मन को बलिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. भारत भूषण को सुल्तानपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को देवरिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से हुईं नई तैनाती

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन तैनातियों के पीछे का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से लागू करना है। इसके साथ ही पुराने अधिकारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के साथ-साथ बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण सुनिश्चित करना है। उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पहले भी समय-समय पर जिला स्तर पर अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ साथ नियुक्ति करके स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की कोशिश करता रहा है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story