×

UP Police Exam 2024: अभ्यर्थियों के लिए पांच दिन चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यह होगी टाइमिंग

UP Police Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 22 Aug 2024 1:04 PM IST (Updated on: 22 Aug 2024 1:49 PM IST)
up police exam
X

पुलिस भर्ती परीक्षाः पांच दिन चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन (न्यूजट्रैक)

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से होने जा रहा है। यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक होगी। रोजाना दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजधानी लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों पर सिपाही बनने के लिए 26 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 6,30,481 युवाओं ने आवेदन किया है।

राजधानी लखनऊ में 81 सेंटरों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इसके साथ ही सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने के लिए पांच दिन तक परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने एक पैसेंजर ट्रेन को री शिड्यूल किया है।

परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि 23 से 31 अगस्त 2024 तक यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा होने जा रही है। इसके लिए अलीगढ़ से कानपुर को जाने वाली 04190 मेमू सुपर फास्ट ट्रेन को परीक्षा स्पेशल ट्रेन के तौर पर संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन अलीगढ़ से दोपहर 01.40 बजे चलकर शाम 07ः45 पर कानपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04187 कानपुर-टूंडला दोपहर 02.05 बजे के बजाय 03ः15 बजे चलेगी। इन ट्रेनों का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त तक किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे ने भी परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का लिया निर्णय

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 22, 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को गोरखपुर से 13ः50 बजे चलेगी। वापसी में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को वाराणसी सिटी से 21ः00 बजे चलेगी। 05127 गोरखपुर-बादशाहनगर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 22, 23, 24 एवं 25 अगस्त को गोरखपुर से 16ः05 बजे चलेगी। वापसी में यह गाड़ी 23, 24, 25 एवं 26 अगस्त को बादशाहनगर से 03ः15 बजे चलेगी। 05185 आजमगढ़-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 22, 23, 24, 25, 29, 30 एवं 31 अगस्त को आजमगढ़ से 19ः40 बजे चलेगी, जो गोरखपुर एक बजे पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 23, 24, 25, 26, 30, 31 अगस्त एवं एक सितम्बर को गोरखपुर से दो बजे से चलेगी।

बलिया-प्रयागराज रूट पर चलेंगी ट्रेनें

05183 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, को बलिया से 04ः30 बजे चलेगी। वापसी में यह गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को प्रयागराज रामबाग से 15 बजे से चलेगी। 05179 बलिया-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 22, 23, 24, 25, 29 30 एवं 31 अगस्त को बलिया से 22ः40 बजे चलेगी, जो गोरखपुर 05ः40 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह गाड़ी 23, 24, 25, 26, 30, 31 अगस्त एवं एक सितम्बर को गोरखपुर से 14ः10 बजे से चलेगी।

रोडवेज बसों से भी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे अभ्यर्थी

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए परिवहन निगम ने बड़ा ऐलान किया है। अभ्यर्थी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को यह सुविधा 22 से 26 अगस्त और 29 अगस्त से एक सितंबर तक मिलेगी। रोडवेज बसों में यात्रा कर रहे अभ्यर्थियों को कंडक्टर को परीक्षा के प्रवेश पत्र की छाया प्रति देनी होगी। अभ्यर्थियों के बसों में फ्री यात्रा की सुविधा परीक्षा के 24 घंटे पूर्व से लेकर 24 घंटे बाद तक उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी अपने गंतव्य तक मुफ्त यात्रा कर पहुंच सकते हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story