UP Police Constable Exam 2024: परीक्षा के तीसरे दिन पकड़े गये 185 संदिग्ध, 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

UP Police Constable Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 2,84,904 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दूसरे दिन भी कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 Aug 2024 12:55 PM GMT (Updated on: 25 Aug 2024 1:12 PM GMT)
up police exam
X

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन पकड़े गये 185 संदिग्ध (न्यूजट्रैक)

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की तीसरे दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी। 23 से 31 अगस्त तक पांच दिनों तक यूपी के 67 जनपदों में पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है। 60 हजार से अधिक पदों पर अलग-अलग तिथियों में परीक्षा संपन्न करायी जा रही है। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्षी तरीके से कराने के लिए पुलिस विभाग ने पुख्ता इंतजाम किये हैं।

पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 2,84,904 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दूसरे दिन भी कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। वहीं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों को मिलाकर कुल 185 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गये हैं। जिनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर जारी किया गया है।

तीसरे दिन पकड़े गये 185 संदिग्ध अभ्यर्थी

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, 25 अगस्त को दोनों पालियों में कुल 9 लाख 63 हजार 671 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें से 8 लाख 20 हजार 150 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। जिसमें केवल 6 लाख 78 हजार 767 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली में कुल 3,37,647 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। वहीं तीसरे दिन की परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में केवल 3,41,120 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। इस तरह पहली पाली में 70.08 फीसदी और दूसरी पाली में 70.80 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। वहीं सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों को मिलाकर कुल 185 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले। जिसमें पहली पाली में 84 और दूसरी पाली में 101 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले।

67 जिलों में कुल 1,174 केंद्रों पर हो रही परीक्षा

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के तीन दिनों की परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हो चुकी है। अब 30 और 31 अगस्त 2024 को दो चरणों की परीक्षा शेष रह गयी है। पांच चरणों में होने वाली परीक्षा रोजाना दो पालियों में करायी जा रही है। पहली पाली की परीक्षा प्रातःकाल 10 से दोपहर 12 बजे तक चल रही है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह तीन से सायं 5 बजे तक संपन्न हो रही है। कुल 60,244 पदों के लिए पांच दिनों तक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा करायी जा रही है। भर्ती परीक्षा को संपन्न कराने के लिए राज्य के 67 जनपदों में कुल 1,174 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story