UP Police Constable Exam: दिसंबर में आ सकता है रिजल्ट, जनवरी में होगा फिजिकल

UP Police Constable Exam: लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट नजदीकी जोनल कार्यालय पर ही कराया जाएगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Sep 2024 5:53 AM GMT (Updated on: 5 Sep 2024 6:13 AM GMT)
UP Police Constable Exam ( Pic -Social- Media)
X

UP Police Constable Exam ( Pic -Social- Media)

UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों संपन्न हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी साल दिसंबर तक आने की संभावना है। रिजल्ट आने के बाद जो अभ्यर्थी इसमें सफल होंगे उनका जनवरी में फिजिकल टेस्ट होगा। उसके बाद जो इसमें पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद उन्हें ज्वाइनिंग लेटर देकर ज्वाइन कराया जाएगा।

नजदीकी जोनल कार्यालय पर होगा

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट नजदीकी जोनल कार्यालय पर ही कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षा की आंसर की इस सप्ताह वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। सिपाही भर्ती प्रक्रिया पूरे होने में लगभग 6 माह का समय लगेगा।

23 से 31 अगस्त 2024 के बीच संपन्न हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच संपन्न हुई थी। पुलिस भर्ती की इस परीक्षा के लिए देशभर से 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन उसमें से 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस परीक्षा को दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा बताया जा रहा है। परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story