Lucknow News: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक होगा जुर्माना

UP Police Constable Exam 2024: परीक्षा को नकल विहीन और शुचिता पूर्ण बनाए रखने के लिए इस बार पुलिस ने कड़ी तैयारी की है।

Santosh Tiwari
Published on: 22 Aug 2024 7:05 AM GMT
UP Police constable recruitment exam 2024
X

UP Police constable recruitment exam 2024    (photo; social media )

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश में होने जा रही आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है। इसे लेकर गुरुवार को राजधानी में प्रेस वार्ता कर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा व डीसीपी मुख्यालय आर एन सिंह ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी है। परीक्षा को नकल विहीन और शुचिता पूर्ण बनाए रखने के लिए इस बार पुलिस ने कड़ी तैयारी की है। इस बार परीक्षा में यदि कोई गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके खिलाफ आजीवन कारावास से लेकर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस बार पुलिस का सारा फोकस सॉल्वर और नकल माफिया पर है। परीक्षा के पहले ग्रैंड रिहर्सल करके कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप से परख भी लिया है। इस बार होने वाली परीक्षा में शहर के 81 केंद्रों पर कुल 39072 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story