TRENDING TAGS :
Lucknow News: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक होगा जुर्माना
UP Police Constable Exam 2024: परीक्षा को नकल विहीन और शुचिता पूर्ण बनाए रखने के लिए इस बार पुलिस ने कड़ी तैयारी की है।
UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश में होने जा रही आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है। इसे लेकर गुरुवार को राजधानी में प्रेस वार्ता कर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा व डीसीपी मुख्यालय आर एन सिंह ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी है। परीक्षा को नकल विहीन और शुचिता पूर्ण बनाए रखने के लिए इस बार पुलिस ने कड़ी तैयारी की है। इस बार परीक्षा में यदि कोई गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके खिलाफ आजीवन कारावास से लेकर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस बार पुलिस का सारा फोकस सॉल्वर और नकल माफिया पर है। परीक्षा के पहले ग्रैंड रिहर्सल करके कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप से परख भी लिया है। इस बार होने वाली परीक्षा में शहर के 81 केंद्रों पर कुल 39072 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने जा रही है।
ओटीपी के आधार पर कर्मियों को प्रवेश
सिपाही भर्ती परीक्षा फुलप्रूफ बनाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के साथ ही केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों जैसे कक्ष निरीक्षक समेत अन्य स्टाफ के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। जेसीपी लॉ एन्ड आर्डर अमित वर्मा ने बताया कि इस बार सेंटर पर सेवाएं देने वाले कर्मचारियों की एंट्री भी ओटीपी के आधार पर होगी। जो भी कर्मचारी सेंटर पर ड्यूटी करने जाएगा उसके फोन पर ओटीपी आएगा। जिस पर ओटीपी आएगा वह फोन मौके पर ही होना चाहिए। इसके बाद ओटीपी बताकर कर्मचारी को सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा।
जीपीएस टैग के साथ भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र
निगरानी की विशेष व्यवस्था के तहत इस बार जिन बक्सों में कलेक्ट्रेट के कोषागार से प्रश्न पत्र केंद्रों पर भेजे जाएंगे उनमें जीपीएस टैगिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर बक्सों की लोकेशन भी ट्रेस हो जाएगी। साथ ही जिन गाड़ियों से प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे उनके पीछे इंटेलिजेंस को भी लगाया जाएगा। जिससे तय रूट से अलग अगर गाड़ियां जाएं तो इस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। परीक्षा नकल विहीन और शुचिता पूर्ण हो इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ में ADM प्रशासन शुभी सिंह और DCP मुख्यालय आरएन सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी आरएन सिंह ने बताया कि लखनऊ जिले भर में कुल 81 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यहां 23, 24, 25 और 30-31 अगस्त को परीक्षाओं का आयोजन होना है। लखनऊ में 39072 परीक्षार्थी जुटेंगे। परीक्षा को सकुशल और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए पहली एग्जाम सेंटर स्तर से और दूसरी प्रशासन और पुलिस के स्तर से व्यवस्थाएं निर्धारित की गई हैं। सेंटर पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक सम्बंधित विद्यालय और 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक प्रशासन की ओर से तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक सेंटर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को परीक्षा का इंचार्ज बनाया गया है। केंद्र की निगरानी करने के लिए हर एग्जाम सेंटर पर एक प्रशासनिक ऑब्जर्वर लगाया गया है। परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट एवं प्रवेश द्वारा पर अभ्यर्थियों की प्रभावी चेकिंग हेतु HHMD मशीनों के साथ प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
तीसरी निगाह की निगरानी में होगी परीक्षा
भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न स्तरों पर सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। इसमें सबसे पहले केंद्र के प्रत्येक कमरे को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। परीक्षा की निगरानी करने के लिए एग्जाम सेंटर में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके बाद जिले स्तर पर लखनऊ में जेसीपी ऑफिस पर भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहाँ जिले भर के परीक्षा केंद्रों से ऑनलाइन फीड लिया जाएगा। इसके लिए एसीपी अंशु जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके बाद पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है।
यह व्यवस्थाएं भी विशेष
लखनऊ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न जिलों से परीक्षा देने लखनऊ आ रहे छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। इसके अलावा मेट्रों और रेलवे से भी समन्वय स्थापित कर परिवहन की व्यवस्था सुचारु करने की तैयारी है। विभिन्न ज़िलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए इकाना स्टेडियम में रुकने की व्यवस्था भी की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए लखनऊ पुलिस की ओर से गुरुवार को प्रेस वार्ता भी की जाएगी।