×

Lucknow News: होली और जुमा एक साथ! अराजकता से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने बनाया खास प्लान, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी

Lucknow News: इस प्लान के तहत होलिका दहन के मौके पर जिन स्थानों पर पूर्व में विवाद हो चुका है, उन सभी चिन्हित स्थानों पर सभी वरिष्ठ अधिकारी को खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 March 2025 1:12 PM IST
Lucknow News: होली और जुमा एक साथ! अराजकता से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने बनाया खास प्लान, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी
X

Lucknow News

Lucknow News: रंगो का पर्व होली जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे पुलिस महकमे के आला अफसरों के हाथ पांव फूलना भी शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि होली और जुमा शुक्रवार के दिन ही पड़ रहा है। इस लिहाज से प्रदेश में सुरक्षा यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी बन गई है। होली के मौके पर प्रदेश में अराजकता न फैले या किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा के नजरिये से यूपी पुलिस ने एक खास प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत होलिका दहन के मौके पर जिन स्थानों पर पूर्व में विवाद हो चुका है, उन सभी चिन्हित स्थानों पर सभी वरिष्ठ अधिकारी को खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

संदिग्ध स्थानों पर होगी CCTV और ड्रोन से निगरानी

उत्तर प्रदेश के डीजीपी की ओर से जारी हुए निर्देश के अनुसार, अलग अलग जिलों के चिन्हित स्थानों पर अग्निशमन वाहनों के साथ साथ होली के दिन पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही होली के दौरान अराजक तत्वों से निपटने व उनपर निगरानी करने के साथ ही संदिग्ध स्थानों पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस टीमों की ओर से CCTV कैमरों और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। DGP की ओर से होली के दिन अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के साथ ही कि संदिग्ध इलाकों के अराजक तत्वों को पहले से चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्विक रिस्पांस टीमों को एक्टिव करने के जारी हुए निर्देश

DGP ने होली के दिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अफसरों को क्विक रिस्पांस टीम बनाकर उन्हें दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस करते हुए एक्टिव करने को कहा गया है। इसके साथ ही सभी थाना, चौकी व बीट स्तर के पुलिसकर्मियों को होली के दिन पूरी तरह सतर्क व एक्टिव रहने के निर्देश जारी हुए हैं। DGP ने साफ तौर पर कहा हैं कि होली के दिन आने वाली हर सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की कुताही न बरती जाए।

अवैध जहरीली शराब के निरामन और बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश

DGP ने पुलिस महकमे के बड़े पुलिस अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि होली के दौरान अवैध जहरीली शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया जाए और छापेमारी की कार्रवाई को तेज किया जाए। इसके साथ ही सभी अस्पताल संचालकों से संपर्क कड़ते हुए अस्पतालों को अलर्ट पर रखा जाए।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story