TRENDING TAGS :
UP Police Bharti 2024: CM योगी ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- सख्त व्यवस्था, पारदर्शी प्रबंधन से हुई परीक्षा
UP Police Bharti 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने सोषल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तीन पोस्ट शेयर किये हैं।
UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तीन पोस्ट शेयर किये हैं।
पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई। सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता के साथ किया जाए। इस विश्वास के साथ मेरी मंगलकामनाए।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं। आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानी कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया है। सफलतापूर्वक परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बोर्ड के पदाधिकारियों को बधाई एवं अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भी मदद ली गई। नकल माफिया और सॉल्वर गैंग को पूरी तरह विफल करते हुए मल्टी-लेयर पैकेजिंग और गोपनीय चिह्नों से प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। सख्त व्यवस्था और पारदर्शी प्रबंधन से नया उत्तर प्रदेश निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा है।