×

UP Police: यूपी पुलिस ने यूट्यूब पर शुरू किया पॉडकास्ट ’बियॉन्ड द बैज’, पहला एपिसोड रिलीज, जानें क्या है खास

UP Police: यूट्यूब पर नये साल में शुरू किये गये पॉडकास्ट ’बियॉन्ड द बैज’ के पहले एपिसोड की मेजबानी लखनऊ की डीसीपी (सेंट्रल) रवीना त्यागी ने की।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 Jan 2025 1:01 PM IST
up police
X

up police

UP Police: उत्तर प्रदेश ने नये साल में एक नई पहल की है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में यूट्यूब पर एक पॉडकास्ट शुरू किया गया है। जिसका नाम रखा गया है ’बियॉन्ड द बैज’। यूट्यूब पर शुरू किये गये इस पॉडकास्ट का उद्देश्य रिटायर्ड पुलिस अफसरों के अनुभवों, उपलब्धियों और चुनौतियों को जनता के साथ साझा करना है। इस पॉडकास्ट के माध्यम से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अपनी कहानियों को जनता के समक्ष सुनायेंगे। इस पॉडकास्ट के जरिए यूपी पुलिस का मकसद यह है कि पुलिस के मानवीय और पेशेवर पक्ष को लोगों के समक्ष रखा जा सके।

डीसीपी रवीना त्यागी ने की पहले एपिसोड की मेजबानी

यूट्यूब पर नये साल में शुरू किये गये पॉडकास्ट ’बियॉन्ड द बैज’ के पहले एपिसोड की मेजबानी लखनऊ की डीसीपी (सेंट्रल) रवीना त्यागी (DCP Raveena Tyagi) ने की। डीसीपी रवीना त्यागी ने पहले एपिसोड में बीते 31 दिसंबर 2024 को रिटायर हुए आईपीएस अफसर एसएन साबत (IPS SN Sabat) का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान एसएन साबत ने पुलिस सेवा के अपने अनुभवों को शेयर किया। साथ ही करियर के दौरान आयी चुनौतियों और उनसे मिले सबक के साथ ही महत्वपूर्ण घटनाओं को साझा किया।

’बियॉन्ड द बैज’ के जरिए लोगों को यूपी के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों की अनसुनी कहानियां भी देखने को मिलेंगी। साथ ही इस पॉडकास्ट के जरिए पुलिस और जनता के बीच जुड़ाव को भी बढ़ावा मिलेगा। पॉडकास्ट में रिटायर्ड पुलिस अफसर अपने कार्यकाल के दौरान मिली चुनौतियां और उनके निपटने के तरीकों के अनुभव बतायेंगे। जिससे वर्तमान पुलिस अफसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। जिससे वह जनता के बीच सहजता के साथ संघर्षो का सामना कर सकेंगे।

एपिसोड में नए अनुभव और कहानियां होंगी शामिल

उत्तर प्रदेश पुलिस के यूट्यूब पॉडकास्ट ’बियॉन्ड द बैज’ को नियमित रखा जाएगा। इसमें अलग-अलग जनपदों और विभागों के रिटायर्ड पुलिस अफसरों का इंटरव्यू किया जाएगा। ’बियॉन्ड द बैज’ पुलिस वर्दी के पीछे छिपे अफसरों की मानवीय पहलू को समझने का भी एक माध्यम है। ’बियॉन्ड द बैज’ के हर एपिसोड में लोगों को नई कहानियां और अनुभव देखने को मिलेगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story