×

CM योगी ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले BJP उम्मीदवारों को किया सम्मानित, बोले- 'आप संकल्प की सिद्धि में होंगे सहायक'

UP Rajya Sabha Elections Result 2024: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ और रिजल्ट आया। बीजेपी के सभी आठों उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।

aman
Written By amanReport Ashutosh Tripathi
Published on: 27 Feb 2024 10:59 PM IST (Updated on: 27 Feb 2024 11:04 PM IST)
UP Rajya Sabha Elections Result 2024
X

CM योगी ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले BJP उम्मीदवारों को किया सम्मानित (Photo: आशुतोष त्रिपाठी)

UP Rajya Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव से पहले इस जीत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ाया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद मंगलवार (27 फरवरी) रात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवारों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत पर बीजेपी के उम्मीदवारों को बधाई दी। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले बीजेपी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।'

UP बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी दी जीत की बधाई

यूपी में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने बीजेपी उम्मीदवारों को बधाई दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचंड जीत दर्ज करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत पीएम मोदी पर अटूट विश्वास का प्रमाण है और डबल-इंजन की भाजपा सरकार की जनसेवा एवं गरीब कल्याण की प्रभावशाली नीतियों की जीत है।'







aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story