×

Lucknow News: यूपी रोडवेज बस का हाल-बेहाल: 'First Aid' बॉक्स में कहीं जमी धूल तो कहीं पड़ा खाली, चालक बोला- 'सरकार नहीं देती सुविधा'

Lucknow News: कैसरबाग बस अड्डे पर मौजूद कैसरबाग डिपो की एक बस में मौके पर जाकर First Aid बॉक्स की जांच की गई। धूल जमे बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें धूल और मिट्टी के अलावा टिकट स्लिप का रोल रखा मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 April 2025 8:07 PM IST (Updated on: 2 April 2025 8:47 PM IST)
Lucknow News
X

UP roadways buses do not have facility of First Aid box condition of Kaiserbagh bus station is pathetic

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों की खस्ताहाल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इन्हीं तस्वीरों के बीच सरकार और परिवहन विभाग की ओर से लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर जारी हो रहे निर्देशों के बावजूद व्यवस्थाओं में कोई खास सुधार होता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसा ही कुछ रोडवेज बसों के भीतर के हाल की तस्वीर सामने आई। बुधवार को Newstrack की टीम ने आकस्मित स्थितियों में की गई व्यवस्थाओं की पड़ताल के लिए कैसरबाग बस स्टेशन से आवागमन करने वाली रोडवेज बसों का जायजा लिया। मौके पर कई बसों में हादसे के वक्त उपचार देने के लिए रखे जाने वाले 'First Aid' बॉक्स कूड़ा मरहम पट्टी की जगह कूड़ा नजर आया। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यदि सफर के दौरान बस में किसी को चोट लगती है तो ऐसी स्थिति में चालक व कंडक्टर उसका किस तरह से ध्यान रख पाएंगे।

रोजवेज बस में महीनों से नहीं खुला First Aid बॉक्स

कैसरबाग बस अड्डे पर मौजूद कैसरबाग डिपो की एक बस में मौके पर जाकर First Aid बॉक्स की जांच की गई। धूल जमे बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें धूल और मिट्टी के अलावा टिकट स्लिप का रोल रखा मिला। बॉक्स की हालत देखने से लग रहा था मानो महीनों से बॉक्स नहीं खोला गया हो। इसी प्रकार लखनऊ से बलरामपुर जाने वाली कैसरबाग डिपो की एक बस में 2 First Aid बॉक्स लगे मिले, लेकिन दोनों पूरी तरह से खाली मिले। हालांकि, इस स्थिति के सवाल पर चालक ने कहा कि बस अभी नई है। अभी बॉक्स लगा है जल्द ही दवाइयां भी रखवा दी जाएंगी।

बस में 'First Aid' बॉक्स न होने पर बोला चालक- 'सरकार सुविधाएं नहीं देती है'

इसी बीच पड़ताल के दौरान न्यूज़ ट्रैक की टीम कैसरबाग डिपो की गोंडा जाने वाली बस में पहुंची, जहां First Aid बॉक्स नहीं मिला। इसके सवाल पर ड्राइवर ने वजह बताकर किनारा कर लिया लेकिन बस के परिचालक ने कैमरे पर कहा कि मुझे सरकार की ओर से First Aid बॉक्स जैसी कोई सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। परिचालक ने बताया कि पहले First Aid बॉक्स देते थे लेकिन बीच में देना बंद कर दिया। इतना ही नहीं, परिचालक ने बताया कि कई बार अधिकारियों से First Aid'ल बॉक्स की मांग की गई लेकिन दिया नहीं गया।

अधिकारी बोले- 'जांच कर होगी कार्रवाई

कैसरबाग बस चालकों की ओर से यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में दिखाई जा रही लापरवाही पर कैसरबाग बस स्टेशन के एआरएम योगेंद्र सेठ ने बताया कि सभी बस चालकों को बस में पूरी जरूरत की दवाइयों के साथ First Aid बॉक्स रखने की हिदायत दी गयी है। साथ ही सभी बस चालकों को First Aid बॉक्स उपलब्ध भी कराए गए हैं। बावजूद इसके यदि बस चालकों की ओर से First Aid बॉक्स राखमे में लापरवाही दिखाई जा रही है तो इसकी जांचकर सभी बसों में First Aid बॉक्स रखाया जाएगा और न रखने वाले चालकों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story