×

UP Secretariat: योगी सरकार का बड़ा तोहफा...सचिवालय के कई अनुभाग अधिकारी व अनुसचिव पदोन्नत, देखें लिस्ट

UP Secretariat News: सचिवालय प्रशासन के अनुसार, अनुभाग अधिकारी में शिवदत्त कुमार यादव, अभिषेक गगवार और गुंजन दुबे को वर्तमान विभाग में ही अनुसचिव के' पद पर पदोन्नति दी गई है।

Network
Report Network
Published on: 31 May 2024 11:32 AM IST
UP Secretariat News
X

UP Secretariat News (सोशल मीडिया) 

UP Secretariat News: यूपी की योगी सरकार ने सचिवालय प्रशासन में तैनात कर्मचारियों को बड़ा तोहाफा दिया है। सरकार ने यूपी सचिवालय के कई अनुभाग अधिकारियों व अनुसचिवों को पदोन्नति की है। इसमें शिवदत्त कुमार यादव, अभिषेक गगवार और गुंजन दुबे जैसे कई अनुभाग के अधिकारी शामिल हैं।

कुछ को मिला अनुसचिव पद

सचिवालय प्रशासन के अनुसार, अनुभाग अधिकारी में शिवदत्त कुमार यादव, अभिषेक गगवार और गुंजन दुबे को वर्तमान विभाग में ही अनुसचिव के' पद पर पदोन्नति दी गई है।

चार को मिला उप सचिव पद

इसी क्रम में अनुसचिव रघुवंश प्रताप सिंह, संजय कुमार, घनश्याम चतुर्वेदी और धर्मेंद्र कुमार सिंह को विभाग में पदोन्नति मिली है। इन सभी को वर्तमान विभाग में ही उप सचिव पद मिला है, जबकि उप सचिव राजेंद्र कुमार और राजेंद्र प्रसाद को संयुक्त सचिव पद तैनात किया गया है।

कुलदीप कुमार रस्तोगी को बनाया गया विशेष सचिव

इसके अलावा संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार रस्तोगी को वर्तमान तैनाती विभाग में ही विशेष सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है। राज्य की सरकार दिये गए इस तोहफे से पदोन्नति हुए सचिवालय के कर्मचारियों के बीच खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story