TRENDING TAGS :
UP News: यूपी STF ने असलहा तस्कर गैंग के 1 सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, 'Made In Italy' की 1975 कारतूस बरामद
UP News: यूपी STF की टीम ने मंगलवार को मेरठ से अन्तर्राज्यीय असलाह तस्कर गैंग के सदस्य राशिद को मुखबिर की सूचना के आधार पर मेरठ जिले से गिरफ्तार किया।
UP News: उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में मादक पदार्थों के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग की धड़पकड़ के लिए यूपी STF की टीम पूरी तरह से सक्रिय होती हुई नजर आ रही है। इसी सक्रियता के चलते यूपी STF की टीम ने मंगलवार को मेरठ से अन्तर्राज्यीय असलाह तस्कर गैंग के सदस्य राशिद को मुखबिर की सूचना के आधार पर मेरठ जिले से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान तस्करी के लिए लाए गए जिंदा कारतूस भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं। STF टीम का कहना है कि बरामद हुए कारतूस विदेशी कंपनी इटली के हैं।
तस्करी के लिए इंतजार कर रहा था तस्कर, यूपी STF ने दबोचा तो खोला राज
यूपी STF की टीम ने बताया कि शातिर तस्कर राशिद SD ग्लोबल हॉस्पिटल के निकट चाहत नर्सरी से ग्रेटर पल्लवपुरम को जाने वाले रास्ते पर खड़ा होकर भारी मात्रा में कारतूस लेकर तस्करी के लिए इंतजार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची यूपी STF की टीम ने तत्काल तस्कर राशिद को गिरफ्तार कर सारा माल मौके से बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के बाद राशिद ने सारा राज खोलते हुए बताया कि ये कारतूस सुभाष राणा और सक्षम मलिक नाम के व्यक्ति ने इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्टस (आरआईएस) देहरादून से इसके द्वारा मेरठ में किसी व्यक्ति को देने के लिए भेजा था। सुभाष राणा एवं सक्षम मलिक ने इससे कहा था कि जब तुम मेरठ पहुंचोगे तो तुम्हारे पास एक फोन आएगा। जब वह आदमी तुम्हारे पास आए तो उससे हमारी बात करा देना और उससे पैसे ले लेना, जिसके बाद यहां पर मैं उस व्यक्ति के आने का इंतजार कर रहा था।
'Made In Italy' की 1975 कारतूस हुई बरामद
यूपी STF टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान तस्कर राशिद के कब्जे से 1 पेनकार्ड, 1 ड्राईविंग लाईसेंस, 1 अदद आधार कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 मोबाईल फोन, 1975 की संख्या में 12 बोर जिन्दा कारतूस (MADE IN ITALY) व 1 कार नं०-यूपी-12 बीटी-0395 बरामद हुई है। इसके साथ ही STF टीम ने बताया कि बीते साल 2024 में अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग के एक सदस्य रोहन को 5 सिगल बैरल बन्दूक 12 बोर, 12 डबल बैरल बन्दूक 12 बोर तथा 700 अदद कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।