TRENDING TAGS :
Lucknow News: मिथाइल अल्कोहल की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, 15 लाख के माल के साथ टैंकर बरामद
Lucknow News: यूपी STF व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 40 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल से भरे टैंकर को कब्जे में लेते हुए मिथाइल अल्कोहल की तस्करी करने वाले अगरेज सिंह और गौरव गुप्ता नाम के 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
UP STF arrested 2 smugglers smuggling methyl alcohol recovered tanker from lucknow
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अल्कोहल की तस्करी करने वालों के खिलाफ यूपी STF की टीम और आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रदेश में तस्करी के मामलों पर रोक लगाने के लिए टीमें तस्करों की धड़पकड़ में लगी हुई हैं। इसी बीच यूपी STF व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 40 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल से भरे टैंकर को कब्जे में लेते हुए मिथाइल अल्कोहल की तस्करी करने वाले अगरेज सिंह और गौरव गुप्ता नाम के 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों में 1 टैंकर का चालक है और दूसरा खरीदार है।
चेकिंग के लिए रोका टैंकर, 15 लाख का टैंकर हुआ बरामद
यूपी STF की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को मुखबिर की ओर से मिथाइल अल्कोहल से भरे टैंकर से तस्करी किये जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित संजीवनी अस्पताल के पास चेकिंग करते हुए सामने से आ रहे टैंकर को रोक लिया। टैंकर की चेकिंग के दौरान उसमें 15 लाख की कीमत का मिथाइल अल्कोहल बरामद हुआ। टीम की ओर से हुई पूछताछ में पता चला कि ये टैंकर चालक अगरेज सिंह कर्नाटक के कोलार स्थित बनशनुआरी केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से लेकर आया है, जिसे राजाजीपुरम स्थित पवन ट्रेडर्स के गौरव गुप्ता तक पहुंचाना है। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिथाइल अल्कोहल की जगह मिक्स्ड सॉल्वेंट के मिले डॉक्यूमेंट
मामले को लेकर आबकारी विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर के पकड़े जाने के बाद जब चालक अगरेज सिंह से पूछताछ करते हुए डिलीवरी के ककागज मांगे गए तो उसने मिथाइल अल्कोहल के स्थान पर मिक्स्ड सॉल्वेंट के डॉक्यूमेंट दिखाए। इसके साथ ही मिथाइल अल्कोहल पहुंचाए जाने वाले पवन ट्रेडर्स की जगह पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान मिली। इस प्रकरण की जांच में सामने आया कि यह दुकान करीब सात माह से किराए पर है। टीम ने बताया कि किस प्रकरण में आनन्द सिंह नाम का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। Next Story