TRENDING TAGS :
UP News: मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ यूपी STF के हत्थे चढ़े 3 तस्कर, एक ट्रक के साथ 45 लाख का गांजा बरामद
UP News: मंगलवार को यूपी STF की टीम ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ मोहम्मद अहसन, मोहम्मद कैफ और मन्नान खान नाम के 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से 1.80 कुन्तल गाँजा बरामद किया गया है।
UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी जानकारियां यूपी पुलिस और यूपी STF की टीम को मिलने के बाद टीमें पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। इसी सक्रियता के चलते मंगलवार को यूपी STF की टीम ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ मोहम्मद अहसन, मोहम्मद कैफ और मन्नान खान नाम के 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। यूपी STF की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी के दौरान तस्करों के कब्जे से 1.80 कुन्तल गाँजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर आ रहे तस्करों की प्रयागराज से हुई गिरफ्तारी
यूपी STF की टीम के अनुसार, लंबे समय से यूपी के अलग अलग हिस्सों के साथ साथ प्रयागराज में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी जानकारी मिल रही थी। इसी बीच मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थों की बड़े लेवल पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य छत्तीसगढ़ से एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) लोड करके नैनी प्रयागराज आने वाले हैं। बताया जाता है कि सूचना मिलते ही टीम एक्टिव हो गई, जिसके बाद शातिर तस्करों को ट्रक और 45 लाख के गांजे के साथ नैनी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन को जाने वाली सड़क के दाहिने तरफ पार्किंग के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर लिया गया।
बोरियों में छिपाकर लाया जा रहा था गांजा, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें धान के सड़े हुए कने की बोरियों के अन्दर भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिसे छत्तीसगढ़ से प्रयागराज लाया जा रहा था। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उनका अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से गांजा लाकर यूपी के अलग अलग जिलों में ऊँचें दामों में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में प्रयागराज के मऊआइमा का रहने वाला विजय भी शामिल है, जिसके साथ मिलकर यह लोग कई वर्षों से अवैध गांजे की तस्करी का काम करते आ रहे हैं।