Lucknow News: 'जेल में बनाया कारोबारी से लूट का प्लान... बाहर आने के बाद लखनऊ में दिया अंजाम', यूपी STF ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: यूपी STF की ओर से हो रही इसी कार्रवाई के बीच बीते 28 मार्च को लखनऊ के विकासनगर में कारोबारी से लूट की घटना में फरार चल रहे विपिन यादव नाम के शातिर अभियुक्त को STF की टीम ने टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 April 2025 6:37 PM IST
Lucknow News: जेल में बनाया कारोबारी से लूट का प्लान... बाहर आने के बाद लखनऊ में दिया अंजाम, यूपी STF ने किया गिरफ्तार
X

UP STF arrested accused Vipin Yadav  (photo: social media )  

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े हो रही लूट की घटनाओं से लखनऊ पुलिस के साथ सरकार के सुरक्षा वाले दावों पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। इन्हीं सवालों के बीच लखनऊ पुलिस और यूपी STF की टीम एक्टिव मोड पर आते हुए लूट जैसी घटनाओं की अंजाम देने वाले लोगों की धड़पकड़ में जुटी हुई है। यूपी STF की ओर से हो रही इसी कार्रवाई के बीच बीते 28 मार्च को लखनऊ के विकासनगर में कारोबारी से लूट की घटना में फरार चल रहे विपिन यादव नाम के शातिर अभियुक्त को STF की टीम ने टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने खुलासा करते हुए बताया कि एक मामले में जेल की सजा काटने के दौरान उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए आरोपी ने पूछताछ में लिया था दूसरे आरोपी का नाम

STF की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लूट की घटना को लेकर लखनऊ के विकास नगर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तेजी से शुरू हुई अभी तक की तलाश के बीच तीन अभिव्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद बीते 9 अप्रैल को यूपी एसटीएफ की टीम की ओर से हुई मुठभेड़ के दौरान 1 लाख का इनामी अभियुक्त वैभव सिंह गिरफ्तार हुआ। यूपी एसटीएफ टीम की ओर से हुई पूछताछ के दौरान अभियुक्त वैभव सिंह ने इस घटना में विपिन यादव नाम के अभियुक्त के शामिल होने की जानकारी दी। इसके बाद से लगातार यूपी एसटीएफ की टीम और स्थानीय थाने के पुलिस विपिन यादव की तलाश में जुट गई।

25 हजार के इनामी विपिन यादव ने जेल में बनाया लूट का प्लान

यूपी एसटीएफ की टीम ने बताया की विपिन यादव की गिरफ्तारी को लेकर उसके ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। तेजी से शुरू हुई अभियुक्त की तलाश के बीच गुरुवार को अभियुक्त विपिन यादव को लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त विपिन यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि वर्ष 2018 में वसीम रजा की हत्या करने के मामले में वह लगभग 4 साल नैनी जेल में बंद था। जेल में रहने के दौरान उसकी दोस्ती सुशील मिश्रा उर्फ रज्जन, अनुज मौर्या, मोहित यादव, सतीश सिंह से हुई थी। जेल से छूटने के बाद पैसो के लिए किसी बड़ी लूट की घटना करने की योजना बना रहा था।

जेल से छूट कर आने के बाद कारोबारी से लूट की घटना को दिया अंजाम

विपिन यादव ने पुलिस को बताया कि लूट की योजना के दौरान जेल में पूर्व में गिरफ्तार हुए सुशील मिश्र उर्फ रज्जन ने लखनऊ में एक बड़े व्यवसायी से लूट की घटना के बारे में जानकारी दी और यह भी कहा कि इस घटना को अंजाम देने के लिए और आदमी चाहिए। STF की टीम ने बताया कि इसके बाद विपिन यादव ने अनुज मौर्या, सतीश सिंह, मोहित कुमार को इस घटना के लिए तैयार किया था, फिर यह लोग लखनऊ आये और सुशील मिश्र उर्फ रज्जन के साथ मिलकर इन सभी ने मिलकर विकासनगर इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी की और फिर 28 मार्च को घटना को अंजाम दिया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story