TRENDING TAGS :
Lucknow News: मोबाइल और WIFI टावर लगवाने के नाम पर करोड़ों की करते थे ठगी, यूपी STF ने 5 शातिर अभियुक्तों को लखनऊ से किया गिरफ्तार
Lucknow News: यूपी STF की टीम ने शुक्रवार को अलग-अलग कम्पनियों के मोबाइल व वाई-फाई टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को शुक्रवार को लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित रामकथा पार्क विदर्भ खण्ड से गिरफ्तार किया।
Lucknow News: यूपी STF की टीम ने शुक्रवार को अलग-अलग कम्पनियों के मोबाइल व वाई-फाई टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सुनील श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, अतिउल्लाह अंसारी, पदुम नाम दूबे और गंगेश्वर पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय नाम के 5 शातिर अभियुक्तों को शुक्रवार को लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित रामकथा पार्क विदर्भ खण्ड से गिरफ्तार किया। यूपी STF की टीम ने बताया कि इन शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से फर्जी दस्तावेजों के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है।
टावर लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने की यूपी STF को मिल रहीं थी जानकारी
यूपी एसटीएफ की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बताया कि यूपी STF की टीम को बीते काफी दिनों से अलग-अलग मोबाईल कम्पनियों के टावर एवं वाई-फाई टावर लगवाने के नाम पर ग्राम प्रधानों एवं सम्भ्रान्त लोगों को फोन करके कूटरचित दस्वातेज के आधार पर ठगी करने वाले सक्रिय गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस मामले में यूपी STF की अलग अलग टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
मुखबिर से सूचना मिलते ही धरे गए सभी शातिर अभियुक्त
एसटीएफ की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल टावर व वाई-फाई टावर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्य लखनऊ के गोमतीनगर में किसी से मिलने आने वाले है। इसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विदर्भखण्ड के रामकथा पार्क के पास से 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
एडवांस मनी और सैलरी के नाम पर झांसे में लेते थे आरोपी
पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ग्राम प्रधानों एवं सम्भ्रान्त लोगों को फोन के माध्यम से व रजिस्टर्ड पत्र भेजकर उनसे अलग-अलग कम्पनियों के मोबाइल व वाई-फाई टावर लगवाने की बात कहकर 20 से 30 लाख रूपये एडवांस मनी, परिवार के एक व्यक्ति को 25 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी एवं जगह के किराये के तौर पर 25 हजार रुपए प्रति माह मिलने का लालच देते थे। सम्बन्धित व्यक्ति के तैयार हो जाने पर उससे पंजीकरण शुल्क के रूप में 780 रूपये प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर 15-20 हजार रूपये जमा कराते है। पुलिस टीम के अनुसार, गिरोह वर्ष 2013 से निरन्तर सक्रिय है, जिसके सदस्यो के विरुद्ध प्रतापगढ़, सीतापुर सहित अन्य कई जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।