×

Lucknow News: ट्रेन से मादक पदार्थ की तस्करी करने जा रहा तस्कर चढ़ा यूपी STF के हत्थे, कब्जे से 55 लाख की 11 किलो चरस बरामद

Lucknow News: सोमवार को यूपी STF की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले राजेश कुमार शाह नाम के 1 शातिर अभियुक्त को लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर खड़ी ट्रेन के भीतर से गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Feb 2025 7:45 PM IST (Updated on: 17 Feb 2025 8:20 PM IST)
Lucknow News: ट्रेन से मादक पदार्थ की तस्करी करने जा रहा तस्कर चढ़ा यूपी STF के हत्थे, कब्जे से 55 लाख की 11 किलो चरस बरामद
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जैसे-जैसे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लखनऊ पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धड़पकड़ में जुट गई है। तेजी से हो रही तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी के बीच सोमवार को यूपी STF की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले राजेश कुमार शाह नाम के 1 शातिर अभियुक्त को लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर खड़ी ट्रेन के भीतर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद किया गया है।

चारबाग स्टेशन पर खड़ी मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से हुई गिरफ्तारी

बताया जाता है कि यूपी STF को लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी जानकारी मिल रही थी। इसी बीच सोमवार को यूपी STF टीम को जानकारी मिली कि शातिर तस्कर मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस-19054 से सफर कर रहा है, जिसके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मौजूद है। जानकारी मिलते ही यूपी STF की टीम एक्टिव हुई सुर चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर खड़ी मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-6 के सीट संख्या 30 से शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

तस्कर के कब्जे से 50 लाख की चरस बरामद

तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से STF की टीम को 11 किलो अवैध चरस बरामद की गई है। बरामद हुई चरस की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही अभियुक्त के कब्जे से 1 मोबाइल ,400 रुपये नगद, 1 आधार कार्ड, 1 टिकट (छपरा से बड़ोदरा) व 1 पासपोर्ट बरामद हुआ है।

तस्करी के लिए प्रति चक्कर मिलता है 50 हजार रुपये

गिरफ्तार तस्कर ने यूपी STF की ओर से हुई पूछताछ में बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता है। उसके गाँव के बगल का रहने वाला महमूद छपरा रेलवे स्टेशन पर इससे मिलता है। जो ट्राली बैग (चरस भरी हुई) इसको देता है और यह बताता है कि बड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति मिलेगा जिसे यह बैग देना है। महमूद बडोदरा वाले व्यक्ति को इसका हुलिया (जैकेट, कपड़ा) एवं स्टेशन पर कोई जगह चिन्हित करके बताता है। इस काम के लिए इसको प्रति चक्कर 50 हजार रूपये मिलता है। गिरफ्तारी के बाद तस्कर के खिलाफ NCB लखनऊ में केस संख्या-4/2025 धारा-8/20/29 NDPS एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story