×

Lucknow News: ईराक भागने की फिराक में था कई राज्यों में लूट की घटनाओं को देने वाला आरोपी, यूपी STF ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: STF के अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त सालिग अपनी पूरी तैयारी के साथ इराक भागने की फिराक में था। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से 14 अदद सोने की चेन (जिनका वजन करीब 80 ग्राम), 2 मोबाइल फोन, 2 ट्राली बैग और 10 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Jan 2025 4:57 PM IST
UP News ( Photo- Social Media )
X

UP News ( Photo- Social Media )

Lucknow News in Hindi: उत्तर प्रदेश यूपी पुलिस के साथ साथ STF टीम लगातार बड़े बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। इसी बीच शनिवार को यूपी STF की टीम ने उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के साथ साथ यूपी के नजदीकी राज्यों में घूम घूमकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सालिग उर्फ रेहान ईरानी नाम के शातिर अभियुक्त को थाना कोडारी नगर क्षेत्र नागपुर महाराष्ट्र से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। STF की टीम ने बताया कि अभियुक्त हैदराबाद से इराक भागने की फिराक में था, जिसकी सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ट्राली बैग के साथ इराक जाने की थी तैयारी, यूपी STF ने किया बरामद

STF के अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त सालिग अपनी पूरी तैयारी के साथ इराक भागने की फिराक में था। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से 14 अदद सोने की चेन (जिनका वजन करीब 80 ग्राम), 2 मोबाइल फोन, 2 ट्राली बैग और 10 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम ने बताया कि अभियुक्त पर पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। STF टीम को बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के जिलों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था।

मध्यप्रदेश में 1 दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को दे चुका है अंजाम

टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त का एक गिरोह है, जो अलग-अलग राज्यों में घूमकर लूट / चोरी आदि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। इस अभियुक्त ने साल 2014 में अपने गिरोह के सहादत हुसैन, गुलाम और अब्बासी आदि के साथ मिलकर भोपाल (मध्य प्रदेश) में लगभग एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं, बीते साल 13 नवंबर को इसने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर लखनऊ से प्रतापगढ़ आये ज्वेलर्स के सेल्समैन शिवशंकर शुक्ला से खुद को पुलिस बताकर उनका बैग चेक किया और बैग में रखे लगभग 237 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिये थे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story