×

Lucknow News: शामली मुठभेड़ में घायल UP STF के इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान हुई मौत, पेट में लगी थीं 3 गोलियां

Lucknow News: एनकाउंटर में यूपी STF की टीम का नेतृत्व करने वाले सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 Jan 2025 4:25 PM IST
UP STF News
X

UP STF News (Social Media)

Lucknow News: शामली में बीते सोमवार व मंगलवार की मध्यरात मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत हो गई है। एनकाउंटर में यूपी STF की टीम का नेतृत्व करने वाले सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इस मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर की हालत को गंभीर देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ वे इलाज के लिए भर्ती हुए थे। वहां उन्हें ICCU में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में 3 गोलियां लगी थीं। 1 गोली लिवर पार करके पीठ में अटक गई थी, जिसे छोड़ दिया गया था। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा था, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काट कर निकालना पड़ा था।

मुठभेड़ में 4 बदमाश हुए थे ढेर

करीब 40 मिनट तक चली इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई थी। इस मुठभेड़ में STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं थीं, जिसके बाद STF ने 1 लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को गोली मार दी। STF की टीम घायल बदमाशों के साथ साथ इंस्पेक्टर को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने चारों बदमाशों को मृत घोषित करते हुए इंस्पेक्टर की हालत को गंभीर देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया था।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story