TRENDING TAGS :
UP News: 'अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़', 13 पिस्टल के साथ यूपी STF के हत्थे चढ़े 4 अभियुक्त, दिल्ली NCR में करते थे सप्लाई
UP News: बुधवार को यूपी STF की टीम ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 4 शातिर अभियुक्तों को यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र स्थित जरतौली जाने वाले मार्ग पर खाली प्लाटों के पास बने मकान से गिरफ्तार किया।
UP STF team busted an illegal pistol manufacturing factory and arrested 4 accused from Aligarh
UP News: उत्तर प्रदेश में सामने आ रहे अवैध शस्त्रों की तस्करी से जुड़े अनेकों मामलों के बीच बुधवार को यूपी STF की टीम ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अजीत सिंह, जसवंत सिंह, राजकुमार और रिछपाल सिंह नाम के 4 शातिर अभियुक्तों को यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र स्थित जरतौली जाने वाले मार्ग पर खाली प्लाटों के पास बने मकान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 13 अवैध तमंचे बरामद हुए हैं।
यूपी STF को लंबे समय से अवैध तमंचा बनाने की मिल रही थी जानकारी
यूपी STF की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते लंबे समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध तमंचो की फैक्ट्री चलाने वालों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इसी बीच जानकारी मिली कि अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र स्थित जरतौली जाने वाले मार्ग पर खाली प्लाटों के पास बने मकान में अवैध शस्त्रों का निर्माण हो रहा है। इस सूचना पर तत्काल यूपी STF की टीम ने स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मौके ओर पहुंचकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान कब्जे से बरामद हुए 13 अवैध पिस्टल, सेंट्रो कार भी बरामद
STF की टीम के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 13 तमंचे 315 बोर अवैध बरामद होने के साथ साथ अवैध तमंचे बनाने में प्रयोग किये जाने वाले औजार व उपकरण और साथ ही यूपी 14 नंबर की सेंट्रो कार बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चारों मिलकर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। फैक्ट्री में अवैध तमंचे 315 बोर के बनाकर लोगों को दिल्ली- NCR में अच्छे दामों पर सप्लाई करते हैं। जिससे उनकी अच्छी आमदनी होती है। STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अजीत के विरुद्ध दिल्ली व अलीगढ़ में गंभीर धाराओं में करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।