×

UPSRTC Buses: डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब बसों में लगाए जाएंगे यूपीआई आधारित पेमेंट स्टीकर

UPSRTC Buses: भीम ऐप के माध्यम से यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम के प्रयोग पर यात्रियों को कैशबैक देने और बस चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहित करने की योजना को निगम की मंजूरी मिल गई है।

Virat Sharma
Published on: 20 Jan 2025 8:31 PM IST
UPI Based Payment Stickers Installed in UP Road Base Buses
X

UPI Based Payment Stickers Installed in UP Road Base Buses - Image Source- Social Media

UPSRTC Buses News: भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप के माध्यम से यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम के प्रयोग पर यात्रियों को कैशबैक देने और बस चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहित करने की योजना को निगम की मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि यह कदम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा निगम बसों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यूपीआई स्टीकर की शुरुआत, 20 क्षेत्रीय प्रबंधकों को मिलेगा स्टीकर

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रत्येक बस की सीट के पीछे 8x5 इंच आकार के स्टीकर लगाए जाएंगे। जिन्हें NPCI ने अनुमोदित किया है। ये स्टीकर्स विभिन्न क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं और 20 क्षेत्रीय प्रबंधकों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन स्टीकर्स को बसों में इंस्टाल कर दिया जाएगा। ताकि यात्रियों को यूपीआई पे के माध्यम से भुगतान करने यात्रियों को सुविधा मिले। यह कदम यूपीआई आधारित वित्तीय व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जिससे यात्रियों और बस परिचालकों दोनों को लाभ होगा।

डिजिटल ट्रांजैक्शन को मिलेगा बढ़ावा

प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि निगम बसों में अब डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों के सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाए जाएंगे। इन स्टीकर्स के माध्यम से यात्री डिजिटल भुगतान के जरिए अपनी यात्रा का टिकट खरीद सकेंगे और उन्हें कैशबैक भी मिलेगा।

क्या है भीम ऐप, जानें

भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया एक मोबाइल ऐप है, जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर आधारित है। इसका उद्देश्य भारत में डिजिटल भुगतान को सरल और सुरक्षित बनाना है। BHIM ऐप का उपयोग भारतीय नागरिकों को अपने बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इस ऐप से आप एक UPI आईडी (या मोबाइल नंबर) के माध्यम से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story