×

महाकुंभ की तैयारी में जुटा यूपीएसआरटीसी: बस सेवा की व्यवस्थाएं मजबूत करने को लेकर एमडी ने दिए अफसरों को निर्देश

राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि महाकुंभ 2025 को सफल बनाने में परिवहन व्यवस्था की अहम भूमिका है।

Virat Sharma
Published on: 16 Jan 2025 8:35 PM IST
महाकुंभ की तैयारी में जुटा यूपीएसआरटीसी: बस सेवा की व्यवस्थाएं मजबूत करने को लेकर एमडी ने दिए अफसरों को निर्देश
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माघ मेले की तैयारी को लेकर सभी क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने महाकुंभ 2025 के पहले शाही स्नान की तैयारियों को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान प्रबंध निदेशक ने अस्थाई बस स्टेशनों पर टॉयलेट और पीने के पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के माध्यम से तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि मेला ड्यूटी के दौरान किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमडी मासूम अली सरवर ने साफ किया कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बस सेवा की निरंतरता पर जोर

एमडी मासूम अली सरवर ने यह भी सुनिश्चित किया कि मेला क्षेत्र में भेजी गई सभी बसें समय पर और पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहें। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थिति में अधिकारियों और बसों की कमी न हो। तो वहीं जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय बनाए रखने की बात भी कही ताकि मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारु रूप से चल सकें।

महाकुंभ 2025 में परिवहन व्यवस्था की अहम भूमिका

राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि महाकुंभ 2025 को सफल बनाने में परिवहन व्यवस्था की अहम भूमिका है। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने और मेला क्षेत्र में आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story