×

UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्कूली वैन में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य, स्कूल प्रबंधन और वाहन मालिकों की होगी जिम्मेदारी

UP News: बच्चों की सुरक्षा के लिए अक्सर माता-पिता परेशान रहते हैं। योगी सरकार के फैसले के बाद अब हर स्कूली वैन में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होंगे। इन्हें लगवाने के लिए वाहन मालिकों तथा स्कूल संचालकों को तीन महीने का वक़्त दिया गया है।

aman
Report aman
Published on: 1 Jan 2024 9:48 PM IST (Updated on: 1 Jan 2024 9:59 PM IST)
UP News
X

 प्रतीकात्मक चित्र (Social Media) 

UP News: उत्तर प्रदेश के ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे स्कूल वैन से जाते हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, स्कूली बच्चों के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा फैसला लिया है। अब स्कूल से बच्चों को लाने वाली वैन में CCTV कैमरे लगेंगे।

प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वरलू ने सोमवार (01 जनवरी) को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, तीन महीने के भीतर सभी स्कूली वैन मालिकों को CCTV लगाना अनिवार्य होगा।

अब आप भी बच्चे पर रख पाएंगे नजर

यूपी के उन अभिभावकों के लिए ये अच्छी खबर है जिनके बच्चे स्कूल वैन से सफर करते हैं। अगर, आपका बच्चा भी स्कूल बस या वैन से सफर करता है तो इस दौरान वह क्या कर रहा है? इसे अब देखा जा सकेगा। जी हां, यूपी में संचालित स्कूलों के लिए चलने वाली वैन में सीसीटीवी कैमरा लगाना अब अनिवार्य हो गया है। इसके लिए तीन महीने की समय सीमा निर्धारित की गयी है। निर्धारित अवधि के बाद ऐसी कोई वैन स्कूल के साथ जुड़ी नहीं रह पाएगी जिसमें सीसीटीवी ना लगे हों। ऐसे होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सरकार की तरफ से आदेश जारी

दरअसल, स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया जा रहा है। जिसके तहत अब हर स्कूली वैन में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होंगे। इन्हें लगवाने के लिए वाहन मालिकों और स्कूल संचालकों को 90 दिन का समय समय दिया गया है। नियम के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यूपी परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू (UP Transport Department Principal Secretary L Venkateshwar Lu) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।

स्कूल मैनेजमेंट के साथ वाहन मालिकों की भी जिम्मेदारी

एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि, 'प्रदेश में जितनी भी स्कूली वैन हैं, उन्हें इस आदेश का पालन करना ही होगा। स्कूलों की अपनी वैन के साथ बच्चों को लाने के लिए अनुबंध पर तय वाहनों में भी कैमरे लगवाने अनिवार्य होंगे। इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट के साथ वाहन मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story