×

Lucknow News: अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Dec 2023 4:08 PM GMT
Various cultural programs organized on the occasion of International Day of Persons with Disabilities
X

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम: Photo- Newstrack

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी)-लखनऊ के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक जयदेवी कौशल, सम्मानीय अतिथि के रूप में पुष्पा सिंह सूर्यवंशी, नगर उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, महानगर, लखनऊ एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ गणमान्यजन उपस्थित रहे।

दिव्यांगजनों के लिए महानगर बसों के संचालन की घोषणा

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत हिमांशू सिंह, निदेशक, सीआरसी, लखनऊ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय मंत्री दयाशंकर सिंह के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उपस्थित दिव्यांगजन, अभिभावकों, सेवाधारकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं सीआरसी, लखनऊ के प्रांगण में आने वाले दिव्यांगजनों को सुगम्य यात्रा हेतु दुबग्गा, अवध चौराहा, राजाजीपुरम से आने-जाने वाली महानगर बसों के संचालन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जयदेवी कौशल ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को सभी दिव्यांगजनों के समक्ष रखा।

दिव्यांगजन को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में दिव्यांगजनों की जागरूकता हेतु प्रकार भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा विजयी प्रतिभागियों को माननीय मंत्री के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को अग्रिम पंक्ति में रखते हुए सीआरसी, लखनऊ के प्रांगण में उपस्थित लाभार्थियों को मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, मोबाइल फोन, स्मार्ट केन इत्यादि महत्वपूर्ण उपस्कर उपकरण वितरित किए गए। सभी दिव्यांगजन माननीय मंत्री के हाथों से पुरस्कृत होकर प्रसन्न हुए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story