TRENDING TAGS :
Lucknow University: संस्थागत नेतृत्व समागम में जुटेंगे देश भर के कुलपति, मुख्यमंत्री आज करेंगे उद्घाटन
Lucknow University: पूरे एलयू को लाइट और झालरों से जगमग कर दिया गया है। संस्थागत नेतृत्व समागम में देश भर के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति हिस्सा लेंगे।
Lucknow University (photo: social media)
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम-2024 आज से शुरू होने जा रहा है। इस शिक्षा समागम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पूरे एलयू को लाइट और झालरों से जगमग कर दिया गया है। संस्थागत नेतृत्व समागम में देश भर के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति हिस्सा लेंगे।
चीफ प्रॉक्टर ने जारी की गाइडलाइंस
विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान और एलयू की ओर से 15 से 17 फरवरी के बीच अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम-2024 (एनएसआईएल) का आयोजन हो रहा है। शिक्षा समागम के मद्देनजर मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं। उन्होंने जारी गाइडलाइन में किसी भी बाहरी व्यक्ति का परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। प्रो. द्विवेदी का कहना है कि एलयू के छात्र-छात्राएं परिसर में अपने आईडी कार्ड लेकर ही प्रवेश करें। जिससे उन्हें अपनी पहचान बताने के लिए कोई समस्या न उठानी पडे। मुख्य कुलानुशासक ने बताया कि संस्थागत नेतृत्व समागम में आने वाले अतिथियों को गेट नंबर-दो से प्रवेश मिलेगा। वह अपनी गाडी संग दाखिल होकर क्रीडा परिषद के मैदान में अपनी गाडियां खड़ी कर सकते हैं।
बिहार के राज्यपाल भी होंगे शामिल
समागम के समापन सत्र में बिहार के राज्यपाल भी शामिल होंगे। एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि तीन दिवसीय शिक्षा समागम का समापन 17 फरवरी को किया जाएगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विशिष्ट अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे। अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम के दूसरे दिन आरएसएस के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपालजी का विशेष संबोधन होगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह समेत कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक और विभागाध्यक्ष शामिल होंगे।
समागम में शिरकत करेंगे कई दिग्गज
अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम में शिक्षा जगत से जुड़े कई दिग्गज शिरकत करेंगे। समागम में यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार, नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे, एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. टीजी सीतारम, नैक के निदेशक प्रो. गणेशन कन्नाबिरन, भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष चामू कृष्ण शास्त्री और एनएचआरसी के सीईओ भरत लाल हिस्सा लेंगे।
शिक्षा जगत की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इसके साथ उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल, राज्यसभा सांसद प्रो. दिनेश शर्मा, आईयूएसी के निदेशक प्रो. अविनाश चंद्र पांडेय, एफएलएएमई यूनिवर्सिटी के प्रो. युगांक गोयल,एनआईटीटीई एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक प्रो. संदीप शास्त्री, आईआईएम नागपुर निदेशक प्रो. भीमराया मैत्री, आईआईएम अहमदाबाद निदेशक प्रो. भरत भास्कर, एनआईटी जालंधर निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया, आईसीएसएसआर के सदस्य सचिव प्रो. धनंजय सिंह, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र पी. तिवारी, कॉटन यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश चंद्र डेका और इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव भी तीन दिवसीय संस्थागत नेतृत्व समागम में आएंगे। आईजीएनटीयू अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, न्रूरूपथुंगा विवि के कुलपति प्रो. श्रीनिवास एस. बाली, बीबीएयू के कुलपति आचार्य संजय सिंह, बलिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, आईआईटी कानपुर के प्रो. अविनाश अग्रवाल और आरएमडी डिग्री कॉलेज के डॉ. प्रसंता कुमार राउत भी समागम में हिस्सा लेंगे।