×

Lucknow News: गोमतीनगर में 24 घंटे से घायल पड़ा रहा 'राष्ट्रीय पक्षी मोर', वन विभाग से नहीं मिली मदद तो पशु चिकित्सक ने दी नई जिंदगी

Lucknow Latest News: स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे से ये मोर छोटा भरवारा के साई मंदिर के पास पड़ा हुआ था।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Jan 2025 12:35 PM IST
Lucknow Veterinarian Rescues Injured National Bird Peacock in Gomtinagar
X

Lucknow Veterinarian Rescues Injured National Bird Peacock in Gomtinagar 

Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में वन विभाग की ओर से वन्य जीवों को लेकर दिखाई जा रही लापरवाही से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, लखनऊ के गोमतीनगर में बीते 24 घंटे से राष्ट्रीय पक्षी कहा जाने वाला मोर घायल अवस्था में पड़ा रहा। शनिवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग को संपर्क करने का प्रयास किया तो उनकी तरफ से घंटों फोन लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। हालांकि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एक पशु चिकित्सक ने घायल पड़े मोर को इलाज उपलब्ध कराकर उसे एक नई जिंदगी दी।

बिजली के तारों में फसकर घायल हुआ था मोर

ये पूरा मामला लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विज्ञानखण्ड 3 के छोटा भरवारा का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे से ये मोर छोटा भरवारा के साई मंदिर के पास पड़ा हुआ था। जानकारी करने पर पता चला कि ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में इसके पंख फस गए, जिससे घायल होकर वह नीचे गिर गया और यहीं पड़ा रहा।

घंटों फोन लगाने के बाद भी वन विभाग से नहीं मिली कोई मदद

स्थानीय निवासी मनीष पांडे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घायल पड़े मोर की मदद के लिए उनके साथ साथ अन्य लोगों ने भी वन विभाग को कई बार संपर्क करने का प्रयास किया। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों को भी फ़ोन किया गया लेकिन किसी का भी कॉल रिसीव नहीं हुआ और न ही कोई देखने आया। लिहाजा, मोर की हालत बिगड़ती जा रही थी, जिसके चलते स्थानीय लोग भी उस स्थान पर इकट्ठा होने लगे।

सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने दी नई जिंदगी

मनीष पांडे बताते हैं कि वन विभाग की तरफ से दिखाई जा रही लापरवाही से मोर की जान भी जा सकती थी, ऐसे में उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सालय चिनहट के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उमाकांत जयसवाल से संपर्क किया। मोर के घायल होने की जानकारी मिलते ही वे तत्काल अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मोर को उपचार देना शुरू किया। समय रहते मिले इलाज की वजह से देखते ही देखते मोर अपने पैरों पर खड़ा हो गया, जिससे स्थानीय लोग काफी खुश हुए।



Admin 2

Admin 2

Next Story