×

Lucknow Video: राजधानी में अचानक सड़क धंसी, कार चालक की समझदारी से बड़ा हादसा टला

Lucknow Video: अगर कार चालक ध्यान नहीं देता और अचानक कार का ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 3 March 2024 3:42 PM IST (Updated on: 3 March 2024 4:56 PM IST)
Lucknow Video Pothole on VIP road of Vikas Nagar
X

Lucknow Video Pothole on VIP road of Vikas Nagar 

Lucknow Video: राजधानी में उस समय एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब एक कार बारिश के कारण तब्दील हुए गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही की समय रहते ही कार चालक ने कार का ब्रेक लगा कर किसी तरह से कार को अपने काबू में कर लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अगर कार चालक ध्यान नहीं देता और अचानक कार का ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश हो रही थी इसी बीच एकाएक सड़क लगभग दस फीट तक धंस गई और इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। यह मामल राजधानी के विकास नगर का है। जहां पर तेज बारिश के बीच सड़क धंस गई और आवागमन अवरुद्ध हो गया।

कार सड़क से गुजर रही थी कि इसी दौरान सड़क धंस गई जिससे कार के पिछले दोनों पहिए सड़क धंसने से हुए गड्ढे में लटक गए। अगर थोड़ा सा भी लेट हुआ होता तो कार गड्ढे में समा जाती। अचानक धंसे सड़क से करीब दस फीट से अधिक गड्डा हो गया। लोगों ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी इसी दौरान सड़क से एक लाल रंग की कार गुजर रही थी कार जैसे ही गुजरी की उसके पिछे की सड़क धंस गई गनीमत यह रही कि कार का अगला हिस्सा निकल चुका था केवल उसका पिछला पहिया धंसी सड़क से बने गड्ढे में लटक गया।



Admin 2

Admin 2

Next Story