TRENDING TAGS :
Lucknow Video Viral: सब दरवाजा तोड़ रहे मारने के लिए... Please Help me', लखनऊ के गाजीपुर में चौकी के भीतर बंद महिला का वीडियो हुआ वायरल
Lucknow Crime News: मामला सेक्टर 19 पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां दलबल के साथ पहुंचे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की बात कही है। अब इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बंद कमरे में पुलिस से मदद की गुहार रही है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले वाहन खरीदने व बेचने को लेकर दो पक्षों में भारी विवाद हुआ था। मामला सेक्टर 19 पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां दलबल के साथ पहुंचे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की बात कही है। अब इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बंद कमरे में पुलिस से मदद की गुहार रही है।
पुलिस चौकी में डरी-सहमी हुई महिला, फोन करके मांग रही है किसी से मदद !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 21, 2025
लखनऊ का बताया जा रहा है वायरल वीडियो !!
पुलिस के सामने दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस चौकी के अंदर का दृश्य..!!
गाजीपुर की सेक्टर 19 चौकी का है मामला !!
कार बेचने को लेकर विवाद हुआ था, पुलिस अभी तक… pic.twitter.com/VV0nRYeIHQ
'सब दरवाजा तोड़ रहे मारने के लिए...', महिला ने कंट्रोल रूम से मांगी मदद
वायरल वीडियो में महिला ग़ाज़ीपुर थाना क्षेत्र स्थित चौकी में अंदर बंद बताई जा रही है। इस दौरान वह पुलिस कंट्रोल रूम से मदद मांगते हुए कह रही है कि 'यहां हम चौकी में बंद हैं। सब दरवाजा तोड़ रहे हैं, घुसकर मारने के लिए... प्लीज हेल्प करिए'। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस से सवाल करने में जुट गए। वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर जब ग़ाज़ीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये घटना उसी रात की है, जब चौकी में देर रात दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।
महिला पक्ष के बचाव के लिए इन्हें चौकी के भीतर किया गया
इंस्पेक्टर का कहना है कि विवाद के दौरान वीडियो में दिख रही महिला जो कि एक पक्ष विपिन सिंह के साथ आई थी। महिला ने पिस्टल निकालकर विपिन सिंह को दिया और दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने को कहा था। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से आये वकील इस बात पर भड़क गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान हालात न बिगड़ें इसके लिए वकीलों को बाहर करके एक पक्ष को अंदर रखा गया था, जो कि सिर्फ इनके बचाव के लिए था।
जानिए! क्या है पूरा मामला -
दरअसल, यह पूरा मामला इंद्रानगर के रहने वाले विपिन सिंह और उनके एक सहकर्मी फरीद के बीच हुआ था। विपिन सिंह ने फरीद से एक इनोवा कार खरीदी थी और इसके लिए डाउन पेमेंट भी किया था, जबकि बाकी की राशि EMI के रूप में चुकानी थी। बताया जाता है कि इस समझौते को लेकर कोई लिखित दस्तावेज नहीं था। विपिन सिंह का आरोप था कि जब EMI की पूरी राशि चुका दी तो कार का ट्रांसफर उनके नाम पर नहीं की गई। इसी बात के चलते विपिन सिंह और फरीद के बीच कहासुनी के बाद तनाव बढ़ गया और ये पूरा विवाद थाने पहुंचा, जहां जमकर मारपीट और हंगामा हुआ।
दोनों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, एसीपी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर ACP गाज़ीपुर अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन पर चालान किया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्ष इस विवाद को सुलझाने के लिए तैयार नहीं हैं और समझौते के लिए कोई भी सहमति नहीं बना पाए। इस स्थिति को लेकर पुलिस की जांच जारी है और दोनों पक्षों से आगे की कार्रवाई के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।