×

Lucknow Video Viral: 15 साल तक देश के लिए लड़ा, 'अब पुलिसवाले मार रहे', 80 साल के बुजुर्ग फौजी ने लखनऊ पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Lucknow Police News: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग फौजी किशोरी लाल की ओर से स्थानीय पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 Jan 2025 6:48 PM IST (Updated on: 21 Jan 2025 6:54 PM IST)
Lucknow News Today Viral Video 80 Year Old Soldier Accuses Police of Assault
X

Lucknow Viral Video 80 Year Old Soldier Accuses Police of Assault (Photo - Social Media)

Lucknow News in Hindi: पुलिस मित्र का दावा करने वाली राजधानी लखनऊ की पुलिस पर आए दिन गंभीर आरोप लगते रहते हैं। कभी जमीन विवाद में एक पक्ष पर कार्रवाई तो कभी पीड़ित पर जबरन कार्रवाई। इन्हीं आरोपों के बीच अब लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां चमरटोलिया निवासी 80 साल के बुजुर्ग ने स्थानीय दबंगों पर पुलिस से मिली भगत करके घर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने स्थानीय पुलिस पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में बुजुर्ग ने पुलिस पर लगाये मारपीट करने के आरोप

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग फौजी किशोरी लाल की ओर से स्थानीय पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया गया कि स्थानीय दबंग रमजान अली, गुलफाम और इस्लाम की ओर से घर कब्जा करने के लिए बुजुर्ग फौजी के साथ एआत उनकी बहु और बच्चों के एआत मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस वालों की ओर से विपक्ष से 15 लाख रुपए लेकर मामला दबाया जा रहा है और मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बुजुर्ग के वीडियो पर पुलिस का जवाब, लिखा - बुजुर्ग लगा रहे झूठे आरोप

बुजुर्ग रिटायर्ड फौजी ने रोते हुए कहा कि वो 15 साल तक फौज में रहे, देश के लिए लड़ाई लड़ी है, पाकिस्तान से हुई लड़ाई में भी शामिल रहे लेकिन अब मुझे मारा जा रहा है। फौजी आदमी को मारकर देश कैसे आगे बढ़ेगा। इस पूरे मामले पर नाका थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि बुजुर्ग को किरायेदारों की ओर से भड़काया जा रहा है। वहीं, वायरल वीडियो पर लखनऊ पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा कि प्रकरण में विपक्षीगणों द्वारा न्यायालय के आदेश से कब्जा प्राप्त किया गया है। शिकायतकर्ता का उक्त स्थान से कोई संबधं नही है व लगाये गये आरोप असत्य हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।



Admin 2

Admin 2

Next Story